BIG NEWS : सिरफिरे आशिक का एक तरफा प्यार, और सात फेरों का ऐसा जूनून, चाकू की नौक पर शादी की ज़िद, युवती भी निडर, किया सामना, वीडियों भी हुआ वायरल, देखें ये खबर
सिरफिरे आशिक का एक तरफा प्यार, और सात फेरों का ऐसा जूनून, चाकू की नौक पर शादी की ज़िद, युवती भी निडर, किया सामना, वीडियों भी हुआ वायरल, देखें ये खबर
डेस्क। इंदौर के एमआईजी थाना इलाके में एक युवक द्वारा युवती को चाकू लेकर धमकाने का मामला सामने आया है। चाकू हाथ में लेकर युवती को मारने के लिए युवक आगे बढ़ता, फिर अपनी गर्दन पर भी चाकू अड़ाता दिखाई देता है, युवती और उसकी सहेली सिरफिरे चाकूबाज आशिक के सामने निडर खड़ी रहती है। घटना का पूरा वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई, और युवक को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उसके कब्जे से एक चाकू भी जब्त कर लिया। आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। वह युवती से शादी करना चाहता था, इसलिए उसे चाकू लेकर धमकाने गया था, लेकिन वह राजी नहीं थी, हालांकि इस घटना के बाद भी युवती ने पुलिस से कोई शिकायत नहीं की। पुलिस ने वायरल वीडियों के आधार पर स्वतः संज्ञान लेते हुए केस दर्ज कर लिया, और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, आरोपी का नाम शानू है।
मामला एमआईजी थाना इलाके के जगजीवन राम नगर के पास सोनी मटेरियल नाम की दुकान है। सोमवार शाम पीयूष उर्फ शानू ने चाकू हाथ में लेकर परिचित युवती को धमकाया, वह युवती से विवाह करना चाह रहा था। इस मौके पर युवती की एक अन्य सहेली भी उसके साथ मौजूद थी। वह लगातार सिरफिरे युवक को समझाने का प्रयास कर रही थी। सिरफिरे आशिक की सनक भरी करतूत का यह वीडियों किसी राहगीर ने बना लिया।
क्लिक करें और देखें वीडियों-
वीडियों वायरल होते ही पुलिस के बड़े अधिकारी हरकत में आ गये और MIG थाना पुलिस को मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए गए, हालांकि चाकू हाथ में लेकर युवक जिस युवती को धमका रहा था। उसने किसी भी तरह की शिकायत से इनकार कर दिया, लेकिन पुलिस ने अवैध हथियार के कारण इलाके में ही रहने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से चाकू जब्त कर लिया। पुलिस ने आरोपी से अन्य अपराधों के बारे में भी जानकरी जुटाई है। पुलिस को आरोपी के कब्जे से एक चोरी का वाहन भी मिला है।