EXCLUSIVE: शहर में पहले छोटी दूकान, फिर ऑनलाइन सट्टा कारोबार, सदीप को भाया दुबई, पर कनेक्शन अब भी नीमच से, नोटों का लालच, सोशल साइट्स पर डील, अब इन्हें भी बुलाने को तैयार, काली दुनिया के सफर ने बदली जिंदगी, महादेव बुक नाम की ID का छिपा राज उजागर...! पढ़े ये खास खबर
शहर में पहले छोटी दूकान, फिर ऑनलाइन सट्टा कारोबार, सदीप को भाया दुबई, पर कनेक्शन अब भी नीमच से, नोटों का लालच, सोशल साइट्स पर डील, अब इन्हें भी बुलाने को तैयार, काली दुनिया के सफर ने बदली जिंदगी, महादेव बुक नाम की ID का छिपा राज उजागर...! पढ़े ये खास खबर
नीमच। आमतोर पर आपने शहर में संचालित होने वाले अवैध जुएं-सट्टे और ऑनलाइन सट्टे के बारे में तो सुना ही होगा। जिन पर पुलिस लगातार कार्यवाही करती है, और समाचार पत्रों में भी आए दिन ऐसी खबरे देखने को मिलती है। इन्हीं सट्टों की तरह नीमच शहर में बैठे बुक्कियों द्वारा लगाया जाने वाला आईपीएम सट्टा भी है, जो कि बड़े पैमाने पर यहां से संचालित होता है। पर आज हम एक ऐसा खुलासा करने जा रहे है, जिसका पता चलने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे। या.. आप सोच में भी पड़ सकते है कि, भला इस तरह का हाई से भी हाईटैक सट्टा कैसे संचालित हो सकता है।
दरअसल, आज हम जिस हाईटैक सट्टे का खुलासा करने जा रहे है, वो नीमच, एमपी, मध्य प्रदेश या भारत देश से नहीं... बल्कि दूसरे देश से संचालित होता है। जिसके तार नीमच से भी जुड़े होने की बात सामने आई। यहां से कई युवा भी दूर देश में अब तक पहुंच गए है, और कुछ को बुलाने की तैयारी भी वहां बैठा बुक्की कर रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सामने आया है कि, यह ऑवर हाईटैक सट्टा सदीप नामक युवक संचालित करता है, और दुबई में बैठकर अपने इस अवैध कारोबार को अंजाम दे रहा है। उसने इस सट्टे की लिंक सीधे इंस्टाग्राम से जोड़ी हुई है, जिसके जरिये ही सदीप पूरे सट्टे से इस बड़े रैकेट को चला रहा है। बताया जा रहा है कि, सदीप ही इस पूरे ऑनलाइन और हाईटैक सट्टे का मास्टर माइंड है।
सूत्र यह भी बताते है कि, सदीप ने अब तक नीमच के करीब 5 से 7 युवकों को अपने जाल में फंसाकर दुबई तो बुला ही लिया है। साथ ही वह अब नीमच से ही और भी युवकों को दुबई बुलाने की तैयारी में है। इस मान से यदि देखा जाए, तो कई युवकों को उसने अपने सट्टे के काले कारोबार में शामिल कर लिया, या यूं कहां जाए, कि उन्हें उनके भविष्य से सही रास्ते से भटकाते हुए इस गलत कारोबार में लालच देकर अपने साथ खींच लिया। सदीप इन युवकों को मोटी रकम कमाने की लालच देकर लगातार अपने जाल में फंसा रहा है।
सूत्र बताते है कि, सदीप साल 2020 से पहले नीमच में ही रहा करता था, और यहां एक छोटी-मोटी दुकान संचालित करता था। फिर धीरे-धीरे उसने क्रिकेट सहित अन्य सट्टों पर अपने पास से रूपयों के दांव लगाना शुरू किए, और सटोरिये की तर्ज पर काम करने लगा। कुछ समय बाद वह खुद बुक्की बन गया, और सटोरियों के जरियें काली कमाई करने लगा। जब उसका लालच हद से पार हो गया, तो उसने देश छोड़ने जितना रूपया जोड़ा, और नीमच से गायब होकर दुबई में सेट हो गया। दो सालों से उसने मोटी रकम तो इस अवैध सट्टे के कारोबार के जरिये जमा कर ही ली।
सूत्रों का कहना है कि, सदीप का पूर्व में रहन-सहन आम लोगों जैसा था। फिर जब उसके पास गलत कारोबार से अंधाधुन रूपये आने लगे, तो उसने अपनी लाइफ स्टाइल को ही बदल लिया। वह सूट-बूट, चशमे, महंगे कपड़े और कारों में घूमने लगा। साथ ही वह किसी पंजाबी सिंगर का भी फैन है। इसी कारण वह इंस्टाग्राम पर भी अपनी रिल्स उस सिंगर के गानों के साथ अपलोड करता रहता है। ऐसे में नीमच के युवा भी उसे पूर्व से अब तक देखते आ रहे है, और कहीं ना कहीं इसी बात से वह प्रभावित हुए, और उसके संपर्क में आए, फिर सणदीप ने उन्हें रूपयों का लालच दिया, और अपने साथ बुलाने की तैयारियां शुरू की।