NEWS: ग्राम बामनिया पहुंचे जनप्रतिनिधि, ग्रामीणों को दी लाखों के विकास कार्यो की सौगात, विधायक परिहार बोले- समृद्ध ग्राम की परिकल्पना भाजपा के कार्यकाल में हो रही साकार, पढ़े खबर

ग्राम बामनिया पहुंचे जनप्रतिनिधि, ग्रामीणों को दी लाखों के विकास कार्यो की सौगात, विधायक परिहार बोले- समृद्ध ग्राम की परिकल्पना भाजपा के कार्यकाल में हो रही साकार, पढ़े खबर

NEWS: ग्राम बामनिया पहुंचे जनप्रतिनिधि, ग्रामीणों को दी लाखों के विकास कार्यो की सौगात, विधायक परिहार बोले- समृद्ध ग्राम की परिकल्पना भाजपा के कार्यकाल में हो रही साकार, पढ़े खबर

नीमच। ग्राम बामनिया पंचायत में सुलभ पेयजल उपलब्ध कराने हेतु 18 लाख की लागत से 15 वे वित्त जिला योजनांतर्गत टंकी एवं पाइप-लाइन विस्तार का ग्रामवासियों की बड़ी संख्या में उपस्थिति में लोकार्पण कर जन समर्पित किया। जिससे 300 परिवारों को घर बैठे शुद्ध पेयजल की उपलब्धता हो सकेगी। कार्यक्रम का आरम्भ विधिविधान से पूजा अर्चना कर किया व पट्टिका का अनावरण किया।

सरपंच गोपाली बाई द्वारा सभी मंचासीन अथितियों का साफा बंधवाकर व प्रतीनिधि पाटीदार ने सभी का माला पहनाकर स्वागत किया। सभा के दोरान विधायक दिलीपसिंह परिहार द्वारा 3 लाख 50 हजार की राशि की घोषणा की। जिससे अन्य विकास कार्य हो सकेंगे। इस अवसर पर अध्यक्षता कर रहे जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान, प्रेम सिंह, मण्डल अध्यक्ष अर्जुन सिंह सिसोदिया ने अपना उदबोधन दिया एवं केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा किये जा रहे विकास कार्यो पर प्रकाश डाला।

यहां विधायक परिहार ने कहा कि, पूर्व की सरकारों के समय गांव में आने के लिए सड़के नहीं हुआ करती थी।  डिलीवरी के लिए बहनों को एंबुलेंस वाहन उपलब्ध नहीं थे, बच्चे कीचड़ में होकर स्कूल जाया करते थे, भाजपा की सरकार आई और गांव का विकास प्रारंभ हुआ। भाजपा गांव की चिंता करती है। गांव से शहरों की ओर हो रहे पलायन को रोका, इस देश में जय जवान जय किसान और अब जय विज्ञान का नारा बुलंद हो रहा है, भाजपा ने मुफ्त प्रधानमंत्री आवास देकर गरीबो के छत का सपना साकार किया है। भाजपा जो कहती है, वो करती है, आयुष्मान कार्ड से 5 लाख तक का इलाज मुफ्त हो रहा है। करोड़ो लोगो को मुफ्त वैक्सीन देने का काम किया गया। पानी की घर घर उपलब्धता से हमारी बहनो को बढ़ी सुविधा होगी।

इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष शारदा मदनलाल धनगर, जनपद सदस्य प्रतिनिधि राजीव गरासिया, मंडल महामंत्री नवल कृष्ण सुरावत, सांसद प्रतिनिधि महेश गुर्जर, पालसोड़ा सरपंच प्रतिनिधि गुड्डू जाट, पूर्व सरपंच किशनलाल पाटीदार वर्तमान सरपंच बालमुकुंद पाटीदार ,समरथ देवड़ा, बद्रीलाल, रवि पाटीदार, कारूलाल सहित अन्य वरिष्ठ गणमान्य नागरिक भाजपा कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राजेश मंत्री एवं आभार सरपँच प्रतीनिधि बालमुकुंद पाटीदार ने माना। उक्त जानकारी नीमच विधायक मीडिया प्रबंधक आनंद लोधा ने दी।