BIG NEWS: जमीन को लेकर विवाद, आवेदन लेकर एक पक्ष पहुंचा यहां, भूमि पर जताया हक, जांच के बाद पलटा पासा, फिर प्रशासनिक अमले की ग्राम माताजी का खेड़ा में दस्तक, खड़ी फसल कर दी नष्ट, लगाया ये बोर्ड, पढ़े आजाद मंसूरी की खबर

जमीन को लेकर विवाद, आवेदन लेकर एक पक्ष पहुंचा यहां, भूमि पर जताया हक, जांच के बाद पलटा पासा, फिर प्रशासनिक अमले की ग्राम माताजी का खेड़ा में दस्तक, खड़ी फसल कर दी नष्ट, लगाया ये बोर्ड, पढ़े आजाद मंसूरी की खबर

BIG NEWS: जमीन को लेकर विवाद, आवेदन लेकर एक पक्ष पहुंचा यहां, भूमि पर जताया हक, जांच के बाद पलटा पासा, फिर प्रशासनिक अमले की ग्राम माताजी का खेड़ा में दस्तक, खड़ी फसल कर दी नष्ट, लगाया ये बोर्ड, पढ़े आजाद मंसूरी की खबर

चीताखेड़ा। प्रदेश के मुख्यमंत्री के माफिया अभियान के तहत जारी निर्देशों के बाद जिले में ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में एसपी सूरज कुमार वर्मा द्वारा जिले के ड्रग्स माफिया के विरुद्ध भी लगातार कार्रवाई की जा रही है। ऐसे में राजस्व विभाग भी अब पीछे रहने वाला नहीं। विभाग द्वारा जिला कलेक्टर के निर्देश पर शासकीय भूमि पर किये गए कब्जे को मुक्त कराया जा रहा है। 

जानकारी के अनुसार नीमच जिले की जीरन तहसील के अंतर्गत ग्राम चीताखेड़ा में मंगलवार दोपहर नायब तहसीलदार सलोनी पटवा सहित प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी सहित अन्य साधन संसाधनों के साथ ग्राम माताजी का खेड़ा रोड़ पहुंचे। जिसके बाद यहां मौजूद ढाई बीघा भूमि पर की गई अवैध खड़ी फसल को नष्ट कराया। जिसके बाद उक्त भूमि को कब्जे में लिया गया। साथ ही मौजा पटवारी बहादुर सिंह डाबी को शासकीय बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। उक्त भूमि पर शीघ्र वृक्षारोपण करने के लिए सरपंच प्रतिनिधि को अवगत करवाया। 

बताया जा रहा है कि उक्त भूमि को लेकर दो पक्ष अपना-अपना अधिपत्य बताकर आए दिन विवाद कर रहे थे। इसी दौरान जीरन तहसील में एक पक्ष पहुंचा, और आवेदन के माध्यम से उक्त भूमि पर अपना हक जताया। जब मामले की सुनवाई की गई तो पता चला कि, उक्त भूमि तो शासकीय है। जिसके बाद ही नायब तहसीलदार सहित प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और ताबड़तोड़ कार्यवाही की। 

कार्रवाई के दौरान चिताखेड़ा सहायता केंद्र प्रभारी सुरेश चंद सोनी, सैनिक शंकर सिंह शक्तावत, मौजा पटवारी बहादुर सिंह, गोविंद पाटीदार और पटवारी राधेश्याम सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।