NEWS: डबकरा परिवार ने दी ये बड़ी सौगात, अब राहगीरों को मिलेगी राहत, नगर समस्या एवं सुझाव ग्रुप के प्रयासों की विधायक ने की सराहना, पढ़े खबर
डबकरा परिवार ने दी ये बड़ी सौगात, अब राहगीरों को मिलेगी राहत, नगर समस्या एवं सुझाव ग्रुप के प्रयासों की विधायक ने की सराहना, पढ़े खबर
नीमच। नगर समस्या एवं सुझाव ग्रुप द्वारा मंगलवार को सीताराम जाजू कन्या महाविद्यालय के बाहर स्व. सोहन बाई छगनलाल डबकरा की स्मृति में विधायक दिलीप सिंह परिहार द्वारा शीतल जल मन्दिर का शुभारंभ फीता काटकर किया। जिससे अब राहगीरों को गर्मी के समय शीतल प्याऊ से ठंडा पेयजल मिल सकेगा।
विधायक दिलीप सिंह पतिहार ने कहा कि, अक्सर गर्मी में यहां लोगों को गर्मी से राहत पाने शीतल पेयजल के लिए भटकना पड़ता था। इस प्याऊ के शुभारंभ से लोगों को राहत मिलेगी। टीकाकरण, पर्यावरण व पीड़ित मानव सेवा के कार्यो में समस्या एवं सुझाव ग्रुप लगातार बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहा है।
नगर समस्या एवं सुझाव ग्रुप के एडमिन विवेक खण्डेलवाल ने कहा कि, स्टेशन रोड़ व कृषि मंडी मार्ग होने से यात्रियों व किसानों को भी इस जल मन्दिर पर शीतल जल मिल सकेगा। आसपास गर्ल्स स्कूल व गर्ल्स कॉलेज व बस स्टॉप नजदिक होने से विधार्थियों को भी जल मन्दिर पर ठंडा जल मिल सकेगा।
जल मन्दिर के लिए राशि प्रदान करने वाले सहयोगी प्रोफेसर एनके डबकरा ने सालभर शीतल जल उपलब्ध करवाने की बात कही। आपने विधायक व नगर समस्या एवं सुझाव ग्रुप के द्वारा शीतल जल मन्दिर के शुभारंभ में दिये सहयोग के लिए आभार माना।
इस दौरान डबकरा परिवार के अशोक डबकरा, अनिता डबकरा, एनएसएसजी ग्रुप के दिनेश मनावत, संजय जैन, नीलेश पाटीदार, लोकेश चांगल, रानी राणा, डॉ. बीना चौधरी आदि सहित महाविद्यालय स्टॉफ, छात्राएं व अन्य सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन विवेक खण्डेलवाल व आभार प्रो एनके डबकरा ने माना।