NEWS: मध्य प्रदेश पटवारी संघ मनासा ने तहसीलदार एम.एल वर्मा को सौंपा ज्ञापन, की ये बड़ी मांगे, पढ़े खबर
मध्य प्रदेश पटवारी संघ मनासा ने तहसीलदार एम.एल वर्मा को सौंपा ज्ञापन, की ये बड़ी मांगे, पढ़े खबर
रिपोर्ट- मनीष जोलान्या
मनासा। मनासा के कोर्ट परिसर में मध्य प्रदेश पटवारी संघ तहसील मनासा के कर्मचारियो ने कार्यालय पहुंच तहसीलदार एम.एल वर्मा को ज्ञापन सौंपा। पटवारीयो की मांग है कि, ग्रामीण क्षेत्रों में खेतों में तथा वहां तक जाने वाले रास्तों में अत्यधिक जलभराव एवं कीचड़ होने के कारण किसानों के लिए भी जाना संभव नहीं हो पा रहा है, ऐसी स्थिति में संबंधित कृषि भूमि तक पहुंच पाना संभव नहीं है।
वर्तमान समय में सोयाबीन व अन्य फसलें लगभग 45 दिनों से अधिक की होकर काफी बड़ी हो चुकी है। जिनमें विषैले जंतुओं के मिलने की प्रबल संभावना है। ऐसी स्थिति में किसी भी समय अप्रिय घटना घटित हो सकती है। जियो टेग गिरदावरी के दौरान एक सर्वे नम्बर में करीब 15 मिनट का समय लगता है, प्रत्येक पटवारी के हल्के में लगभग 2-3 हजार सर्वे नम्बर होने के कारण सर्व नम्बर पूर्ण करने में 60-70 दिनों की समयावधि लगना है, चूंकि सोयाबीन की फसल आगामी 45 दिनों में कट जाएगी।
ऐसी स्थिति में अल्प समय में जियो टेग गिरदावरी की जाना संभव नहीं है। वर्तमान में सारा एप में फसलों की सेटेलाईट ईमेज ली गई है, परंतु सारा एप में प्रत्येक सर्वे नम्बर की फसलें प्रदर्शित नहीं हो रही है। साथ ही कई जगह सारा एप्प त्रुटि पूर्ण लोकेशन दिखा रहा है। शासन द्वारा समस्त पटवारियों को स्मार्टफोन नहीं दिए गए हैं, जो पहले दिए गए थे। वह पुराने हो चुके हैं। नए स्मार्टफोन में सारा ऐप सुचारू रूप से कार्य कर रहा है। ऐसी स्थिति में गिरदावरी का काम प्रभावित हो रहा है। ऐसी परिस्थिति में समस्त पटवारी द्वारा जियो टैग गिरदावरी नहीं किए जाने की स्थिति में कार्य रोकने की बात कही है।