SHOK SANDESH : दिनेशदास बैरागी (अगरबत्ती वाले) का दुखद निधन, परिवार में शोक की लहर, उठावना गुरुवार शाम को

दिनेशदास बैरागी (अगरबत्ती वाले) का दुखद निधन

SHOK SANDESH : दिनेशदास बैरागी (अगरबत्ती वाले) का दुखद निधन, परिवार में शोक की लहर, उठावना गुरुवार शाम को

नीमच। अत्यंत दु:ख के साथ सूचित किया जाता है कि, कमलदास जी के पुत्र एवं अंकित के पूज्य पिताजी श्री दिनेशदास जी बैरागी (अगरबत्ती वाले) का स्वर्गवास दिनांक- 12 अगस्त 2025 मंगलवार को हो गया है। 

जिनका उठावना दिनांक- 14 जुलाई 2025 गुरूवार को शाम 5 बजे निज निवास मकान न. 09, जवाहर नगर विस्तार पर रखा गया है।

शोकाकुल- बैरागी परिवार, नीमच।