GOLD SILER MARKET : खरीदना है सोना-चांदी,तो जानले पहले आज के भाव,कोनसे शहर में क्या है रेट,पढ़े ये खबर
खरीदना है सोना-चांदी,तो जानले पहले आज के भाव,कोनसे शहर में क्या है रेट
शादियों के सीजन में सोना चांदी खरीदने के लिए बाजार जा रहे है तो सबसे पहले आज 2 दिसंबर 2023 का ताजा भाव चेक कर लें। आज शनिवार को सोने और चांदी के दामों में फिर उछाल आया है। सोने की कीमत में 750 रुपए तो चांदी के भावों में भी 1000 रुपए की बढ़ोत्तरी हुई। सबसे अहम बात तो ये है कि दिसंबर का महीना लगते ही सोने चांदी के दामों में उछाल आना शुरू हो गया है। दिसंबर में सोना 59000 रुपए और चांदी के रेट 81000 रुपए के करीब पहुंच गया है।
आज का ताजा भाव
आज शनिवार को सराफा बाजार में सोने चांदी की जारी नई कीमतों के मुताबिक, आज 2 दिसंबर को 22 कैरेट सोने के दाम 58,600 , 24 कैरेट के दाम 63,910 और 18 ग्राम 47940 रुपए पर ट्रेंड कर रहा है। वही 1 किलो चांदी का भाव 80500 रुपए चल रहा है ।
बड़े शहरों में भाव .............।
आज शनिवार को 22 कैरेट सोने की कीमत की बात करें तो भोपाल और इंदौर में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 58, 450/- रुपये , जयपुर, लखनऊ, दिल्ली सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 58,600/- रुपये और हैदराबाद, केरल, कोलकाता ,मुंबई सराफा बाजार में 58,450/- रुपये ट्रेंड कर रहा है।