SHOK KHABAR: श्रीमती सुशीला देवी जिंदल का निधन, परिवार में शोक की लहर, शवयात्रा आज शाम को
श्रीमती सुशीला देवी जिंदल का निधन, परिवार में शोक की लहर, शवयात्रा आज शाम को

नीमच। हमारी माताजी एवं अंकित, मयंक, मोहित, पियूष, कृष्णा, अभिनव की दादीजी, कल्प एवं हिमांक की परदादी जी श्रीमती सुशीला देवी जिंदल (धर्मपत्नी- स्वर्गीय ओमप्रकाश जी जिंदल) का देहावसान हो गया है।
जिनकी शवयात्रा आज दिनांक- 15 दिसंबर गुरुवार शाम 4:30 बजे हमारे निवास स्थान- जिंदल भवन- 29, पुस्तक बाजार से मुक्तिधाम छावनी ले जाई जावेगी।
शोकाकुल- विनय, विजय, अजय, अनिल, राजेश, संजय जिन्दल
फर्म - रामप्रसाद गोरीलाल जिंदल, लक्ष्मी दाल मिल, जिंदल जनरल स्टोर, नीमच।
नोट- उक्त जानकारी रिपोर्टर मुकेश पार्टनर द्वारा दी गई है।