NEWS: राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष जीवन सिंह पहुंचे मनासा, गौपुत्र सेना, दल एवं गौशाला समिति ने किया भव्य स्वागत, पढ़े खबर

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष जीवन सिंह पहुंचे मनासा, गौपुत्र सेना, दल एवं गौशाला समिति ने किया भव्य स्वागत, पढ़े खबर

NEWS: राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष जीवन सिंह पहुंचे मनासा, गौपुत्र सेना, दल एवं गौशाला समिति ने किया भव्य स्वागत, पढ़े खबर

मनासा।  श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना राजपूत एकत्रित युवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ठा.सा. जीवन सिंह शेरपुर का आज नीमच जिले की तहसील स्तरीय बैठक मनासा में आवागमन हुआ। जिनका कई स्थानों पर स्वागत भी हुआ। गौरक्षा दल प्रदेश मीडिया प्रभारी विक्रम सिंह सोनगरा जमुनिया खुर्द ने जानकारी देते हुए बताया कि आर्थिक आधार पर आरक्षण की मांग को लेकर लगातार संघर्ष कर रही करणी सेना द्वारा आगामी 8 जनवरी 2023 को भोपाल में जन आंदोलन की तियारी चल रही है। 

इसको लेकर आज नीमच जिले के मनासा तहसील में तहसील स्तरीय बैठक का आयोजन द्वारिकापुरी मे किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर सम्मिलित हुए। जिनका स्वागत मंदसौर नाका मनासा में गौपुत्र सेना, गौरक्षा दल  प्रदेश संयोजक खुमान सिंह पवार, नीमच जिला अध्यक्ष अंकित जोशी, संभाग अध्यक्ष बलवीर सिंह चंद्रावत, संभाग महासचिव कृष्ण पाल सिंह पवार, के नेतृत्व में कृष्ण केसरियानाथ गोसेवा जीवदया संस्थान गौशाला उचेड के समिति के सदस्यों द्वारा किया गया। 

इस अवसर पर विशाल सिंह चंद्रावत कार्यालय प्रभारी, जावद तहसील अध्यक्ष अमित धनगर, जावद तहसील सचिव दिलीप सिंह हाडा, नीमच तहसील अध्यक्ष जीवन सिंह, अजय पाल सिंह, दिग्विजय सिंह हाड़ा, हीरेंद्र सिंह, छोटू सिंह, रणजीत सिंह, कैलाश जाटव, बाली बना, संगठन एवं समिति के सभी सदस्य एवं वक्त उपस्थित रहे