NEWS: राष्ट्रीय वृध्दजन स्वास्थ्य देखभाल, नीमच में विशेष शिविर संपन्न, कई बुजुर्गों ने लिया स्वास्थ्य लाभ, डॉक्टरों ने किया उचित उपचार, पढ़े ये खबर

राष्ट्रीय वृध्दजन स्वास्थ्य देखभाल, नीमच में विशेष शिविर संपन्न, कई बुजुर्गों ने लिया स्वास्थ्य लाभ, डॉक्टरों ने किया उचित उपचार, पढ़े ये खबर

NEWS: राष्ट्रीय वृध्दजन स्वास्थ्य देखभाल, नीमच में विशेष शिविर संपन्न, कई बुजुर्गों ने लिया स्वास्थ्य लाभ, डॉक्टरों ने किया उचित उपचार, पढ़े ये खबर

नीमच। राष्ट्रीय वृध्दजन स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को नीमच जिला अस्पताल के समीप स्थित रेडक्राॅस सभागार में एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 93 वरिष्ठजन पहुंचे और स्वास्थ्य लाभ लिया। 

शिविर के दौरान कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डाॅक्टर मनीश यादव, नेत्र रोग विशेषज्ञ डाॅक्टर संगीता भारती, मानसिक रोग विशेषा डाॅक्टर स्वाति वधवा, दंत चिकित्सक डाॅक्टर निरूपा झां एवं आयुष इन्टरन सतीश पाटीदार ने शिवर में पहुंचने वाले मरीजों का परीक्षण कर उन्हें उचित उपचार दिया। साथ ही निःशुल्क दवाओं का वितरण भी किया। 

उक्त शिविर के दौरान एनसीडी स्टाॅफ नीलम वैद्य, मनीष व्यास और सुमित्रा बारिया द्वारा मरीजों के ब्लड प्रेशर एवं शुगर की जांच की और वृध्दावस्था से जुड़ी देखभाल के संबंध में भी बताया। साथ ही जिला अस्पताल में स्थित फिजयोथैरेपी यूनिट का भी अधिक से अधिक लाभ लेने की बात कहीं गई।