NEWS : स्कूल में पानी-पानी, पूरा परिसर तालाब में तब्दील, माता-पिता को सता रही ये चिंता, सोशल मीडिया पर युवक ने उठाया मुद्दा, जिला कलेक्टर से की बड़ी मांग, मामला नीमच जिले के इस गांव का, पढ़े राजेश प्रपन्न की रिपोर्ट

स्कूल में पानी-पानी, पूरा परिसर तालाब में तब्दील

NEWS : स्कूल में पानी-पानी, पूरा परिसर तालाब में तब्दील, माता-पिता को सता रही ये चिंता, सोशल मीडिया पर युवक ने उठाया मुद्दा, जिला कलेक्टर से की बड़ी मांग, मामला नीमच जिले के इस गांव का, पढ़े राजेश प्रपन्न की रिपोर्ट

नीमच। जिले के उगरान गांव से एक ऐसा मामला निकलकर सामने आया है, जिसके बाद हर माता-पिता को चिंता होने लगी है। हर साल बारिश के दिनों में ऐसे कई वाक्ये सामने आते है कि, तालाब या नदी में डुबने से छोटे बच्चों की मृत्यु हो जाती है। लेकिन फिर भी जिम्मेदार लोग इस गंभीर मामले में ध्यान नहीं देते। 

घटना को न्यौता देता इसी तरह का एक और मामला जीरन तहसील के उगरान गांव से सामने आया है। यहां स्कूल बांउड्री में काफी मात्रा में पानी भर गया है, और उसको खाली करवाने के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया। कहीं कोई हादसा न हो, इससे पहले एक युवक ने अपने शोशल मिडिया अकाउंट पर एक लेख लिखते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट की। जिसमे युवक ने जिला कलेक्टर से मांग की है कि, या तो स्कूल परिसर में पानी खाली करवाने की व्यवस्था की जाएं, या फिर एक पुलिस जवान यहां तैनात किया जाए।

सोशल मीडिया पर पोस्ट अपलोड करने वाले उगरान गांव के निवासी युवक अर्जुन धनगर का कहना है कि, स्कूल की बांउड्री में पानी भर गया है, लेकिन अभी तक ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है, जो पानी खाली हो सके। समय रहते अगर प्रशासन नहीं जागता है, तो बड़ा हादसा यहां हो सकता है, और किसी परिवार का चिराग बुझ सकता है। इसलिए मामले को गंभीरता से लिया जाना चाहिए।