BIG NEWS: 1 किलों 300 ग्राम अफीम स्मगलिंग मामला, पकड़ाएं आरोपी ने पुलिस के सामने खोला मुहं, लेने-देने वालों के नाम आएं सामने, एक मनासा, तो दुसरा यहां का निवासी, पढ़े खबर
नारायणगढ़ पुलिस द्वारा अफीम तस्करी में पकड़ाए
मंदसौर: के नारायणगढ़ पुलिस द्वारा अफीम तस्करी में पकड़ाए कोरियर की रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद जेल भेजने के आदेश हुए, आरोपी ने अफीम देने व लेने दोनों आरोपियों के नाम बताए है, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है,
जानकारी के अनुसार नारायणगढ पुलिस ने 23 फरवरी को झारड़ा में बाइक सवार अचलपुरा (मनासा) निवासी अर्जुन पिता सुरेशचन्द्र मेघवाल को 1 किलो 300 ग्राम अफीम के साथ पकड़ा था, आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद दो दिन पुलिस रिमांड पर भेजा था,
नारायणगढ़ टीआई तेजेन्द्रसिंह सेंगर ने बताया पूछताछ के दौरान आरोपी ने अफीम को मनासा से लाना तथा मंदसौर जिले में देना बताया है, आरोपी ने पुलिस के समक्ष दोनों आरोपियों के नाम भी उजागर किए है, जो अनुसंधान में है, पुलिस आरोपियों की तालाश कर रही है, रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद आरोपी को पुनः एनडीपीएस एक्ट कोर्ट में पेश किया, जिसे जेल भेजने के आदेश दिए गए हैं।