OMG ! खेत में लहलहाई अफीम की फसल, तो चोरों की पड़ी नजर, काली रात के सायें में दिया वारदात को अंजाम, इतनी आरी डोडों पर हाथ साफ, मामला जीरन थाना क्षेत्र का, पढ़े खबर
खेत में लहलहाई अफीम की फसल, तो चोरों की पड़ी नजर, काली रात के सायें में दिया वारदात को अंजाम, इतनी आरी डोडों पर हाथ साफ, मामला जीरन थाना क्षेत्र का, पढ़े खबर
रिपोर्ट- राजेश प्रपन्ना
जीरन। मालवा-मेवाड़ में इन दिनों काला सोना यानि अफीम की फसल पूरी तरह अपने यौवन पर है। वहीं किसानों ने लुनाई-चीरनी का काम भी शुरू कर दिया। खेतों में खिलते काले सोने की फसल पर अब बदमाशों और तस्करों की भी नजर है। ऐसे में बीती रात चोरों ने अफीम की फसल के एक खेत में चोरी की वारदात को अंजाम भी दे डाला है।
जानकारी के अनुसार घटनाक्रम जिले के जीरन थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। यहां अफीम किसान बालूराम पिता चतुर्भुज पाटीदार ने अपने खेत में करीब 5 आरी में अफीम की फसल बोई हुई थी। ऐसे में फसल पकी और उसके डोडे के साथ फूल भी खिलते नजर आये, और इनकी डोडों पर चोरों की नजर पड़ गई। जिसके बाद बीते रविवार की देर रात चोर किसान बालूराम के खेत में घुसे और पांच आरी के डोडे तोड़े और मौके से फरार हो गए। जब किसान को घटना का पता चला तो उसके मामले की शिकायत जीरन थाने में की। अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।