NEWS: मीजल्स-रूबेला मुक्त भारत अभियान, ग्राम हांसपुर में बच्चों को लगाया टीका, इन बीमारियों से करेगा बचाव, पढ़े खबर

मीजल्स-रूबेला मुक्त भारत अभियान, ग्राम हांसपुर में बच्चों को लगाया टीका, इन बीमारियों से करेगा बचाव, पढ़े खबर

NEWS: मीजल्स-रूबेला मुक्त भारत अभियान, ग्राम हांसपुर में बच्चों को लगाया टीका, इन बीमारियों से करेगा बचाव, पढ़े खबर

मनासा। क्षेत्र के गांव हांसपुर में सोमवार को शासन द्वारा चलाए गए विशेष मीजल्स रूबेला मुक्त भारत अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग से एएनएम रजनी सोलंकी द्वारा हांसपुर के आंगनवाड़ी केंद्र क्र. 1 पर छोटे बच्चो के दाहिने बाजू की चमड़ी में पीड़ा रहित एम. आर. के 25 टीके लगाए गए। 

रजनी सोलंकी ने बताया कि, जिस प्रकार टीकों के माध्यम से स्मालपॉक्स, पोलियो एवं मातृ- शिशु टिटनेस बीमारी का अंत किया है उसी प्रकार प्रत्येक बालक एवं बालिका को दाहिने बाजू की चमड़ी में पीड़ा रहित एम.आर. के 2 बार टिके देकर दो जानलेवा बीमारियों मीजल्स एवं रूबेला से भारत वर्ष को मुक्ति दिलाएंगे। 

इस दौरान एएनएम रजनी सोलंकी के साथ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा कार्यकर्ता, सीएचओ एवं बच्चे और उनकी माताएं उपस्थित रही।