BIG BREAKING: जीरन नगर परिषद में बवाल, कार्यालय के मेन गेट पर कांग्रेस पार्षदों ने जड़ा ताला, फिर धरने पर बैठ नारेबाजी भी शुरू, CMO के खिलाफ क्यों पनपा आक्रोश...! पुलिस मौके पर, पढ़े ये खबर
जीरन नगर परिषद में बवाल, कार्यालय के मेन गेट पर कांग्रेस पार्षदों ने जड़ा ताला, फिर धरने पर बैठ नारेबाजी भी शुरू, CMO के खिलाफ क्यों पनपा आक्रोश...! पुलिस मौके पर, पढ़े ये खबर
रिपोर्ट- राजेश प्रपन्ना
नीमच। जिले के जीरन थाना क्षेत्र से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां नगर परिषद कार्यालय के बाहर कुछ पार्षद धरने पर बैठ गए है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस सहित नगर परिषद के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर करीब 1.30 बजे जीरन नगर परिषद के वार्डो के कांग्रेस पार्षद परिषद कार्यालय पहुंचे और मैन गेट के ताला लगाते हुए धरने पर बैठ गए, जिसके बाद नारेबाजी भी इन्होंने शुरू कर दी। फिर जीरन थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची।
मामले को लेकर कांग्रेस पार्षद यशवंत सगवारिया ने बताया कि, नगर परिषद में पदस्थ सीएमओं ओमप्रकाश नागर पार्षदों के बीच भेदभाव की स्थित रखते है। विपक्षी पार्टी के पार्षदों के जनहित से जुड़े कार्य तुंरत हो जाते है, लेकिन कांग्रेस के पार्षदों को उन्हीं कामों के लिए भटकना पड़ता है। उन्होंने कहां कि, जनहितेशी कार्य, साफ-सफाई और सुविधा संबंधित कई कार्य ऐसे है, जिसमे सीएमओं ओमप्रकाश नागर कांग्रेस पार्षदों से पल्ला झाड़ लेते है। गेट पर ताला जड़ने और प्रदर्शन के दौरान मौके पर कांग्रेस पार्षद यशवंत सगवारिया, पुष्पेंद्र सिंह, प्रहलाद भील, पार्षद प्रतिनिधि दिलीप भाणेज और पुनमचंद्र सहित अन्य मौजूद है।