NEWS : नाबालिग हुई लापता, तो गांधी सागर थाने पहुंची सुचना, फिर हरकत में आई पुलिस, और खौज निकाला बालिका को, यहां से किया दस्तयाब, पढ़े खबर

नाबालिग हुई लापता

NEWS : नाबालिग हुई लापता, तो गांधी सागर थाने पहुंची सुचना, फिर हरकत में आई पुलिस, और खौज निकाला बालिका को, यहां से किया दस्तयाब, पढ़े खबर

मंदसौर। एसपी अभिषेक आनन्द व्दारा नाबालिग गुम बालक बालिका दस्तियाबी हेतु चलाये जा रहे ऑपरेशन मुस्कान अभियान के दौरान गरोठ एएसपी हेमलता कुरील, गरोठ एसडीओपी राजाराम धाकड के मार्गदर्शन में गांधी सागर थाना व्दारा नाबालिग गुमशुदा को दस्तियाब किया।

जानकारी के अनुसार, सूचनाकर्ता मोहनलाल (परिवर्तीत नाम) की रिपोर्ट पर थाना गांधी सागर पर अपराध क्रमांक 75/2024 धारा- 137 (2) बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया गया। दौराने विवेचना पता चला कि, नाबालिग बालिका परिजनों को बीना बताये अपनीन नानी के यहा गोपालपुरा (रामपुरा) चली गई। सूचना पर नाबालिग बालिका को थाना गांधी सागर व्दारा दस्तियाब कर परिजनो के सुपुर्द किया गया।

विशेष भुमिका- 

थाना प्रभारी निरी. तरुणा भारद्वाज, सउनि दौलतसिंह पंवार, कार्य. प्रआर विशाल यादव, आरक्षक मंगलेश पाटीदार और मआर प्रतिभा धुर्वे का विशेष योगदान रहा।