OMG ! घर में कोबरा देखते ही मचा हड़कंप, मौके पर लोगों की भीड़, फिर शुरू हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन, और पकड़ लिया जहरीला सांप, ये घटना मनासा क्षेत्र की, पढ़े मनीष जोलान्या की खबर
घर में कोबरा देखते ही मचा हड़कंप
मनासा। तहसील क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम जूना मालाहेड़ा में बुधवार देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया। जब एक घर में जहरीला कोबरा सांप घुस गया। उसे घर से निकालने में घंटो मसशक्त करनी पड़ी। बुधवार देर रात 8 बजे करीब गांव के निवासी प्रताप चंदेल के के घर में अचानक से जहरीला कोबरा सांप घुस आया। घर के सब लोग अपना काम कर रहे थे। तभी एक दीवाल के अंदर बने बिल में कोबरा सांप देखा तो हड़कंप मच गया।
देखते ही देखते मोहल्ले के लोग जमा हो गए और सांप के रेस्क्यू के लिए बालागंज निवासी प्रकाश कछावा को बुलाया। साथ ही मकान की फर्श और दीवाल को खोदकर घंटो मशक्कत के बाद कोबरा सांप का रेस्क्यू किया। जिसके बाद उसे सुरक्षित प्राकृतिक जंगल क्षेत्र में छोड़ा। इस दौरान कोबरा सांप देखने वालो की भीड़ जमा हो गई। गनीमत रही की समय रहते घर में रहने वाले लोगो को सांप के बारे में पता चल गया नही तो रात बेरात कोई बड़ी घटना घटित हो सकती थी।