BIG NEWS: एमपी-राजस्थान-हरियाणा में NDPS-अपहरण के मामले, नंबर व ठिकाने बदलकर काटी फरारी, अब कुख्यात तस्कर शौकीन धाकड़ चढ़ा हत्थे, सायबर सेल और रतनगढ़ पुलिस की संयुक्त कार्यवाही, आरोपी का आपराधिक इतिहास देख आप भी रह जाएंगे हैरान, पढ़े खबर
एमपी-राजस्थान-हरियाणा में NDPS-अपहरण के मामले
नीमच। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक उज्जैन जोन उमेश जोगा तथा पुलिस उप महानिरीक्षक रतलाम रेंज मनोज कुमार सिंह के मार्गदर्शन, एसपी अंकित जायसवाल, एएसपी नवलसिंह सिसौदिया एवं प्रभारी एसडीओपी जावद सुश्री निकीता सिंह के निर्देशन तथा सायबर सेल के प्रआर प्रदीप शिन्दें एवं चौकी प्रभारी जाट उनि. शिशुपाल सिंह गौड़ के नेतृत्व में सायबर सेल टीम द्वारा जिला नीमच मध्य प्रदेश एवं राजस्थान राज्य के बस्सी, सीबीएन कोटा, हरियाणा राज्य के एनसीवी यूनिट हिसार से मादक पदार्थ तस्करी के मामलों में फरार कुख्यात 20 हजार रूपये के ईनामी तरकर आरोपी शौकीन पिता घीसालाल उर्फ धीरालाल धाकड़ निवासी ग्राम श्रीपुरा (घाटी) पुलिस थाना रतनगढ़ को जिला चित्तौड़गढ़ से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।
जानकारी के अनुसार, दिनांक- 23 दिसंबर 2022 को फरियादी कमलेश धाकड़ निवासी ग्राम हाथीपुरा द्वारा थाना रतनगढ़ पर रिपोर्ट की गई कि, दिनांक 20 एवं 21.12.2022 की रात गांव के संजय पिता जगदीशचन्द्र धाकड़, गोपाल पिता मेघराज धाकड़, दुर्गाशंकर पिता घासीलाल धाकड़ एवं ग्राम छोटी घाटी, श्रीपुरा पुलिस चोकी जाट का रहने वाला शौकीन धाकड़ आये और वहा पड़ी रस्सी से अशोक के हाथ पैर बांध दिये और इनके साथी पप्पुलाल धाकड़ की मुखबीरी करने का कहकर हम को बांधकर डाबी-वाणदा रोड़ पर ले गए और पूछताछ करने लगे कि, पप्पुलाल के बाड़े पर नारकोटिक्स पुलिस ने उसका डोडाचुरा पकडने के लिए दबिश दी थी तो क्या तुमने नारकोटिक्स पुलिस को सुचना दी। किसी प्रकार से अशोक धाकड बंदी हुई रस्सी खोलकर जंगल में भाग गया। उक्त घटनाक्रम पर से पुलिस थाना रतनगढ़ पर अपराध क्रमांक- 197/2022 धारा- 342.365.34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।
दिनांक 13.10.2023 को मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए ग्राम लालपुरा की तरफ से आती एक सफेद रंग की बोलेरों पीकअप क्रमांक एमपी.44.एलए.0165 को रोका जाने पर चालक के द्वारा पीकअप को पिछे की और तेज गति से भगाया जाकर भागने का प्रयास किया, जिसे पुलिस टीम द्वारा बमुश्किल पकड़ जाकर पीकअप की तलाशी लेते पीकअप में 26 कट्टों में कुल 520 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा किमती 10 लाख 40 हजार रूपये का जप्त किया जाकर आरोपी नाराणलाल पिता डालु धाकड़ निवासी जयसिंहपुरा थाना बस्सी एवं प्रकाश पिता नारायण कंजर निवासी हरिपुरा थाना पारसोली को गिरफ्तार किया। पूछताछ करते उक्त अवैध मादक पदार्थ शौकीन धाकड़ निवासी श्रीपुरा (घाटी) द्वारा उपलब्ध कराया जाने संबंधी जानकारी दिये जाने पर आरोपियों के विरूद्ध पुलिस थाना रतनगढ़ पर अपराध क्रमांक- 204/2023 धारा- 8/15.29 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। उक्त दोनों प्रकरणों में पुलिस उप महानिरीक्षक रतलाम रेंज द्वारा 20 हजार रूपयें का ईनाम उदघोषित किया गया था।
एसपी अंकित जायसवाल द्वारा मादक पदार्थ तस्करी के प्रकरणों में फरार आरापियों की गिरफ्तारी हेतु प्रआर. प्रदीप शिन्दें (सायबर सेल) के नेतृत्व में सायबर सेल टीम को टास्क दिया जाकर फरार आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिये गये। प्रकरण में सायबर सेल टीम द्वारा तकनीकी विश्लेषण एवं आसूचना तंत्र से प्राप्त इनपुट के आधार पर दिनांक- 02.01.2025 को पुलिस थाना रतनगढ़ पुलिस टीम के सहयोग से आरोपी शौकीन पिता घीसालाल उर्फ घीसूलाल धाकड निवासी ग्राम श्रीपुरा (घाटी) पुलिस थाना रतनगढ को चित्तौडगढ़ (राजस्थान) से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के कब्जे से एक देशी पिस्टल मय 02 जिन्दा राउन्ड के जप्त की जाकर आरोपी शौकीन धाकड के विरूद्ध अपराध क्रमांक- 03/25 धारा- 25.27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।
यह आरोपी गिरफ्तार, तो यह हथियार भी जप्त-
उक्त कार्यवाही के दौरान पुलिस ने आरोपी शौकिन पिता घीसालाल उर्फ घीसूलाल धाकड़ निवासी ग्राम श्रीपुरा (घाटी) पुलिस थाना रतनगढ़ को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से देशी पिस्टल मय 02 जिन्दा राउन्ड जप्त किये।
सराहनीय कार्य-
उक्त सराहनीय कार्य में प्रआर प्रदीप शिन्दें (सायबर सेल नीमच), प्रआर. आदित्य गौड़ सायबर सेल नीमच, प्रआर. सौरभ सिंह (पुलिस थाना जीरन), आर. लखन प्रताप सिंह (सायबर सेल नीमच), आर. कुलदीप सिंह सायबर सेल नीमच), एफसी 555 रामावतार सायबर सेल चित्तौड़गढ़ (राज.) का सराहनीय योगदान रहा।
गिरफ्तार आरोपी शौकिन के आपराधिक इतिहास पर एक नजर-