OMG ! ये क्या हो रहा नीमच में...! Zomato पर ऑर्डर, और ''मैरे बाबू ने खाना खाया'' से पैकिंग, डिलेवरी के बाद जैसे ही खोला पार्सल, तो मंगाने वाले के उड़े होश, फिर 181 पर शिकायत, अब खाद्य विभाग का एक्शन, एक साथ दो रेस्टोरेंट सील, आगे ये कार्यवाही भी, पढ़े ये खबर

ये क्या हो रहा नीमच में...! Zomato पर ऑर्डर, और ''मैरे बाबू ने खाना खाया'' से पैकिंग, डिलेवरी के बाद जैसे ही खोला पार्सल, तो मंगाने वाले के उड़े होश, फिर 181 पर शिकायत, अब खाद्य विभाग का एक्शन, एक साथ दो रेस्टोरेंट सील, आगे ये कार्यवाही भी, पढ़े ये खबर

OMG ! ये क्या हो रहा नीमच में...! Zomato पर ऑर्डर, और ''मैरे बाबू ने खाना खाया'' से पैकिंग, डिलेवरी के बाद जैसे ही खोला पार्सल, तो मंगाने वाले के उड़े होश, फिर 181 पर शिकायत, अब खाद्य विभाग का एक्शन, एक साथ दो रेस्टोरेंट सील, आगे ये कार्यवाही भी, पढ़े ये खबर

अभिषेक शर्मा 

नीमच। शहर में जोमेटों से खाना ऑर्डर करने के बाद मानों जैसे बवाल सा खड़ा हो गया है। एक युवक द्वारा ऑर्डर की गई सब्जी में नॉनवेज का टुकड़ा निकला। जिसकी शिकायत युवक ने सीएम हैल्पलाइन पर की। फिर वहीं शिकायत भोपाल से नीमच जिला खाद्य अधिकारी तक पहुंची। अधिकारी द्वारा जांच के बाद उक्त रेस्टोरेंट को भी सील किया गया। वहीं इसी बीच ही कई हिन्दुवादी संगठनों की एंट्री भी हो गई। 

जानकारी के अनुसार शहर के महू रोड़ स्थित दक प्लाजा निवासी युवक वैदांत राजावत ने बीते शनिवार को जोमेटों से एक थाली ऑर्डर की थी। जिसके मैन्यू में सेव की सब्जी सहित अन्य खाने की सामग्री थी, कुछ देर बाद जोमेटों का डिलेवरी बॉय पार्सल वैदांत को डिलेवर भी कर गया। फिर जब वैंदात भोजन करने के लिए बैठे, और उन्होंने जैसे ही पार्सल खोला, तो उनके हौश उड़ गए। उन्होंने देखा कि, जोमेटों से आई थाली में सेव की सब्जी के अंदर नॉनवेज का एक पीस है। इसके तुरंत बाद उन्होंने इस मामले की शिकायत सीएम हैल्पलाइन पर की। 

वैदांत राजावत ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि, उन्होंने जोमेटों के जरिये मैरे बाबू ने खाना खाया नामक रेस्टोरेंट जो कि, स्थानीय मिडील स्कुल ग्राउंड के समीप मौजूद है। जहां से एक थाली ऑर्डर की थी। जिसमे सेव की सब्जी ने नॉनवेज का टुकड़ा निकला। मैं ब्राहम्ण कुल से हूं... तो मैरी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है, और इसी कारण मैने शिकायत सीएम हैल्पलाइन पर की। 

हिन्दू संगठनों में भी आक्रोश- 

शनिवार शाम जोमेटों पर रजिस्टर्ड मैरे बाबू ने खाना खाया नामक रेस्टोरेंट से एक ब्राहम्ण समाज के युवक ने भोजन मंगाना। जिसमे मांस का टूकड़ा आया। जिसकी शिकायत 181 पर की गई है। नीमच के कई संगठनों के पदाधिकारी एकत्रित हुए है। अखबारों और समाचार पत्रों में भी प्रकाशित हो गई है। मांस के टुकड़े को शाकाहारी को खिलाया है। ऐसे में हम प्रशासन से मांग करते है कि, उक्त रेस्टोरेंट संचालक के खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही की जाए, उस पर रासुका लगाई जाएं, इस घटना के बाद समस्त हिन्दुवादी संगठनों में आक्रोश है।-  दिलीप छाजेड़, जिलाध्यक्ष, मानवाधिकारी निगरानी समिति। 

इनका कहना- 

181 पर वैदांत जी के द्वारा शिकायत की थी। जिसमे उन्होंने मैरे बाबू ने खाना खाया नामक रेस्टोरेंट से वैज खाना ऑर्डर किया था। जिसमे कुछ निकला है। फिर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में मौके पर टीम पहुंची, और जांच की तो कई अनियमितताएं पाई गई, चूंकि... उक्त दुकान संचालक ने मेरे बाबू ने खाना खाया और चिकन टू गौ नाम से दो दुकाने संचालित की है। ऐसे में दोनों का पंजीयन निरस्त करने का प्रतिवेदन तैयार किया गया, और दोनों ही रेस्टोरेंट को सील किया गया।- यशवंत शर्मा, खाद्य अधिकारी, नीमच। 

रेस्टोरेंट संचालक का कहना- 

उसी दिन, उसी समय वहीं थाली तीन जगहों पर गई थी। जिसकी जानकारी खाद्य सुरक्षा अधिकारी को दी है। दो जगह नहीं गया, और एक ही जगह गया, ये कैसें हो सकता है...! मैंने अपने दोनों किचन बता दिए है, जो कि मैरे नाम पर है। जो शासन चाहे, वह कार्य करें। मोहम्मद युनूस, रेस्टोरेंट संचालक।