BIG NEWS: जीरन क्षेत्र में शादी, दूल्हे की बिंदौली निकली, तो नाचने की बात पर विवाद, इसने दोस्तों को घुमाया फोन, फिर जमकर चले लातघूसे, राकेश जाट सहित कई आरोपी गिरफ्तार, पढ़े खबर
जीरन क्षेत्र में शादी, दूल्हे की बिंदौली निकली, तो नाचने की बात पर विवाद, इसने दोस्तों को घुमाया फोन, फिर जमकर चले लातघूसे, राकेश जाट सहित कई आरोपी गिरफ्तार, पढ़े खबर
रिपोर्ट- अभिषेक शर्मा / राजेश प्रपन्ना
नीमच। जिले के जीरन थाना क्षेत्र में दो गुटों में विवाद का मामला सामने आया है। यहां कहांसुनी इतनी बढ़ गई कि, बात लातघुसों तक आ पहुंची। जिसके बाद मामला थाने पहुंचा, तो पुलिस ने कुल 8 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। घटना बीते गुरूवार की रात की ग्राम उगरान की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार गांव के निवासी मुकेश दास बैरागी के यहां वैवाहिक कार्यक्रम चल रहा है। जिसके चलते गुरूवार की रात गांव में दुल्हे की बिंदौली निकाली गई, इसी दौरान नाचने की बात पर विवाद हुआ, तो कुछ और लोग बिंदौली में पहुंच गए, और फिर जमकर लातघुसे चले। घटना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची।
बताया जा रहा है कि, पुलिस ने धारा- 151 में कुल आठ लोग विशाल पिता ओमप्रकाश बैरागी (21), कन्हैयालाल पिता बंशीलाल बलाई (27), दशरथ पिता मुकेश पाटीदार, रवि पिता अशोक खटीक (23), पंकज पिता कंवरलाल रैगर, चंद्रशेखर पिता अर्जुनदास बैरागी (23) और रितेश पिता ईश्वर पाटीदार निवासी कराड़िया महाराज और राकेश पिता चतुर्भूज जाट (33) निवासी ग्राम आसपुरा के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। जिसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार भी किया।