BIG NEWS: उमाहेड़ा गांव में सिटी पुलिस की दबिश, इस अवैध काम का भंडाफोड़, नीमच-मनासा क्षेत्र के 10 लोग पकड़ाएं, हजारों रुपयों सहित ये जप्त, पढ़े खबर
उमाहेड़ा गांव में सिटी पुलिस की दबिश
नीमच। एसपी अमित तोलानी के निर्देशन में स्थाई वारंटीयों के धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत एएसपी नवल सिंह सिसौदिया एवं सीएसपी पी.एस. परस्ते के मार्गदर्शन में रविवार को नीमच सिटी थाना प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र सिंह सिसौदिया के नेतृत्व में सउनि सत्यनारायण बारीया को मुखबीर की सूचना मिली कि, ग्राम उमाहेड़ा में लक्ष्मणसिंह के कुएं पर कुछ लोग ताश पत्ती से हारजीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है।
सूचना पर मय फोर्स के दबिश देते हुए पुलिस टीम ने मौके से कुल 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया। साथ ही उनके कब्जे से कुल 52 ताश पत्ते और 35 हजार 500 रूपए की नगदी जुआ एक्ट में जप्त किये। उक्त कार्यवाही में सउनि सत्यनारायण बारीया एवं उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।
यह आरोपी गिरफ्तार-
उक्त कार्यवाही के दौरान पुलिस ने लक्ष्मण सिंह उर्फ संतोष पिता मोडसिंह पंवार राजपूत (42) निवासी ग्राम उमाहेड़ा, इमरान खान पिता मुबारिक हुसैन मंसूरी (30) निवासी पिपल्या रावजी, मोहम्मद इरफान उर्फ गोलु पिता मोहम्मद जाहिद शाह (19) निवासी बगीचा नंबर- 04 नीमच, बंशीलाल पिता जगन्नाथ परिहार बलाई (59) निवासी कोर्ट के पीछे मनासा, सलीम मोहम्मद पिता नजीर मोहम्मद शाह (32) निवासी पंचायत के पास आसिंद हा. मु. बगीचा नंबर- 4 नीमच, सादिक हुसैन पिता कय्युम हुसैन मंसूरी (32) निवासी पिपल्या रावजी, शिवा पिता ताराचंद दुर्गेश वाल्मिकी (36) निवासी सिलावटी गली मनासा, केलाश पिता प्यारचंद बलाई (52) निवासी जुना सात मनासा, दिल फरियाद पिता एहमद हुसैन कुंजडा (28) निवासी नयापुरा मनासा और रमेश चन्द्र पिता नारायण मेघवाल (45) निवासी उमाहेड़ा को गिरफ्तार किया है।