BIG NEWS : नीमच जिले के इस गांव की सहकारी समिति उपार्जन केंद्र में शामिल नहीं, भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष ने कलेक्टर और जिला पंचायत अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन, की ये बड़ी मांग, क्षेत्र की खासियत से कराया अवगत, पढ़े खबर

नीमच जिले के इस गांव की सहकारी समिति उपार्जन केंद्र में शामिल नहीं

BIG NEWS : नीमच जिले के इस गांव की सहकारी समिति उपार्जन केंद्र में शामिल नहीं, भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष ने कलेक्टर और जिला पंचायत अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन, की ये बड़ी मांग, क्षेत्र की खासियत से कराया अवगत, पढ़े खबर

नीमच। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के नीमच जिलाध्यक्ष नवलगिरी गोस्वामी ने जिला कलेक्टर हिमांशु चंद्रा और जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान को एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमे जीरन तहसील क्षेत्र के ग्राम हरवार की सेवा सहकारी समिति कुचड़ौद में समिति स्तरीय गेहूं उपार्जन बनाये जाने की मांग की है। 

ज्ञापन में बताया कि, आपके द्वारा रबी विपणन वर्ष 2025-26 में उपार्जित होने वाले गेहूं खरीदी केन्द्र के संबध में आदेश क्रमांक 232/खाद्य/उपार्जन/2025 नीमच, दिनांक- 27.02.2025 के द्वारा समिति स्तरीय उपार्जन केन्द्र में सेवा सहकारी समिति, हरवार (मुख्यालय) कुचड़ौद को शामिल नहीं किया गया है। जिसके लिए मांग की गई कि, किसानों की सुविधा को देखते हुए सेवा सहकारी समिति, हरवार (मुख्यालय) कुचड़ौद में समिति स्तरीय गेहूं उपार्जन बनाये जाने का कष्ट करें, ताकि इस गांव के किसानों को सुविधा मुहैया हो सके।

गौरतलब है कि, इस वर्ष विकास खण्ड़ नीमच के काका साहब गाड़गिल सागर बांध से लगे हुए ग्राम कुचड़ौद, थोकलखेड़ा, नयाखेड़ा, परासली, अरनिया चुण्डावत, छाछखेड़ी, उगरान, फोफलिया, रायनखेड़ा, सागरियाखेड़ी हरवार में गेहूं का अधिक रकबा होकर गेहूं उत्पादन भी अच्छा हुआ है।