NEWS : ग्राम हरवार में जहां से ग्रहण की शिक्षा, आज उसी स्कूल में पहुंची पूजा जाट, विद्यालय परिवार ने किया जोरदार स्वागत, बच्चों ने डीएसपी साहिबा पर कुछ यूं की पुष्पवर्षा, पढ़े खबर
ग्राम हरवार में जहां से ग्रहण की शिक्षा
हरवार। डीएसपी बनी हरवार (नीमच) की बेटी पूजा जाट और अब वही विद्यालय जहाँ से उनकी शिक्षा शुरू हुई। आज वहीं विद्यालय गर्व से खिल उठा। छोटे-छोटे बच्चों से लेकर शिक्षकों तक, हर कोई बस कह रहा था। ये हमारी पूजा है… हमारे स्कूल की शान, हरवार की बेटी पूजा जाट का जब से डीएसपी पद के लिए चयन हुआ है, पूरे क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल है। हर वर्ग, हर संस्था, हर व्यक्ति उनके सम्मान में खड़ा दिखाई दे रहा है। ऐसे में वह विद्यालय भला कैसे पीछे रह सकता था, जहाँ से पूजा ने अपनी शिक्षा की पहली सीढ़ी चढ़ी थी।

19 नवंबर 2025 को माध्यमिक विद्यालय हरवार के स्टाफ और स्कूली बच्चों ने पूजा जाट को विद्यालय में आमंत्रित कर भावभीना अभिनंदन किया। जैसे ही पूजा जाट अपने प्राथमिक शिक्षा के उसी विद्यालय में पहुंचीं। उन्होंने गुरुजनों के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया। पूरा वातावरण गर्व और भावनाओं से भर गया। छोटे-छोटे बच्चों ने पूजा जाट पर पुष्प वर्षा की, गुलदस्ते भेंट किए और “बधाई” के नारों से स्वागत किया। गुरुजनों ने अपनी ही छात्रा को इस मुकाम पर देखकर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

विद्यालय परिवार की ओर से पूजा जाट को प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। इस अवसर पर पूजा जाट ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि, मेरी सफलता का सबसे बड़ा कारण मेरा लक्ष्य था। आप भी तब तक मेहनत करें जब तक अपना लक्ष्य हासिल न कर लें। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं सहित प्रधान अध्यापक अशोक पिछोलिया, शिक्षिका इंदिरा चौधरी, नीतू शर्मा, अश्विनी विश्वकर्मा, और जलेश्वर महादेव सेवा समिति के अध्यक्ष रामप्रसाद नेहरा, साथ ही पूजा के भाई आनंद जाट एवं पत्रकार विनोद सांवला उपस्थित रहे।
