SHOK SANDESH : श्रीमती मोहनबाई सोनी का दुखद निधन, परिवार में शोक की लहर, उठावना शनिवार दोपहर में
श्रीमती मोहनबाई सोनी का दुखद निधन
नीमच। राधेश्याम सोनी की धर्मपत्नी, करण कुमार, कैलाश, गोपाल की काकीसा, प्रवीण, दिलीप, यशवंत की बड़ी मम्मी, श्रवणकुमार, कन्हैयालाल व राजकुमार की माताजी, लविश, कुलदीप की दादीजी श्रीमती मोहन बाई सोनी का देहावसान गुरूवार को हो गया है।
जिनका उठावना दिनांक- 18 जनवरी 2025 शनिवार को दोपहर 3 बजे स्वर्णकार मांगलिक भवन, नीमच पर रख गया है।
शोकाकुल- समस्त सोनी (माली) परिवार, छोटी सादड़ी वाले, नीमच (म.प्र.)
फर्म- गीत माला म्यूजिक सेन्टर, नीमच।
नोट- उक्त जानकारी रिपोर्टर मुकेश पार्टनर द्वारा दी गई है।