BIG BREAKING: घर में परिवार के लोग, फिर भी दबे पांव चोरों की दस्तक, सोने-चांदी के आभूषणों सहित नगदी पर हाथ साफ, रतनगढ़ थाने में हुई शिकायत, तो पहले पहुंची पुलिस, फिर आई FSL और डॉग स्क्वायट की टीम, वारदात इस गांव की, पढ़े ये खबर

घर में परिवार के लोग, फिर भी दबे पांव चोरों की दस्तक

BIG BREAKING: घर में परिवार के लोग, फिर भी दबे पांव चोरों की दस्तक, सोने-चांदी के आभूषणों सहित नगदी पर हाथ साफ, रतनगढ़ थाने में हुई शिकायत, तो पहले पहुंची पुलिस, फिर आई FSL और डॉग स्क्वायट की टीम, वारदात इस गांव की, पढ़े ये खबर

रिपोर्ट- अभिषेक शर्मा / शिवनंदन छिपा 

नीमच। जिले के ग्रामीण क्षेत्र में स्थित एक मकान में अज्ञात चोरों ने चोरी की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया। जब संबंधित श्किायतकर्ता थाने पहुंचे, तो घटनास्थल पर पुलिस के साथ एफएसएल और डॉग स्क्वायट की टीम भी पहुंची। चोरी की यह वारदात नीमच जिले के रतनगढ़ थाना क्षेत्र स्थित ग्राम नीम का खेड़ा की है। 

रतनगढ़ थाने से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम नीम का खेड़ा निवासी ओमप्रकाश पिता शंकरलाल धाकड़ के यहां बीते शुक्रवार-शनिवार की मध्यरात्रि अज्ञात चोरों ने धावा बोला। चोर यहां से सोने-चांदी के आभूषणों सहित करीब 15 हजार रूपयें की नगदी लेकर फरार हो गए। वारदात की शिकायत ओमप्रकाश धाकड़ ने शनिवार सुबह करीब 11 बजे रतनगढ़ थाने पहुंचकर की। 

शिकायतकर्ता ने यह भी बताया कि, उनके मकान में मौजूद एक कमरे में गेहूं सहित अन्य खाद्य सामग्री रखी हुई है। यहीं उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों के सोने-चांदी के आभूषण और नगदी रखी थी। इसी कमरे में अज्ञात चोरों ने दस्तक दी, और आभूषणों सहित नगदी उड़ा ले गए, शिकायत के बाद पुलिस टीम के साथ एफएसएल और डॉग स्क्वायट की टीम मौके पर पहुंची। अब पुलिस द्वारा हर पहलू से मामले की जांच की जा रही है।