M.P. ELECTION 2023 : 230 सीटों पर चार हजार से ज्यादा नामांकन, CM शिवराज ने यहां से भरा फॉर्म, बीजेपी-कांग्रेस सहित इन पार्टियों के प्रत्याशी मैदान में, तो निर्दलीय भी आजमा रहें अपनी किस्मत, अब इस दिन तस्वीर हो जाएगी साफ, पढ़े खबर

230 सीटों पर चार हजार से ज्यादा नामांकन

M.P. ELECTION 2023 : 230 सीटों पर चार हजार से ज्यादा नामांकन, CM शिवराज ने यहां से भरा फॉर्म, बीजेपी-कांग्रेस सहित इन पार्टियों के प्रत्याशी मैदान में, तो निर्दलीय भी आजमा रहें अपनी किस्मत, अब इस दिन तस्वीर हो जाएगी साफ, पढ़े खबर

डेस्क। एमपी विधानसभा चुनाव में नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। प्रदेशभर की 230 सीटों के लिए चार हजार से ज्यादा नामांकन पत्र भरे गए है। जिसकी जांच की जा रही है। वहीं 2 नवंबर तक प्रत्याशियों के नाम वापसी का दौर चलेगा। बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दलों में बागी भी मैदान में हैं। इसलिए 2 नवंबर के बाद ही प्रदेश में चुनाव की तस्वीर साफ हो पाएगी। 

230 सीटों पर चार हजार नामांकन- 

आपकों बता दें कि, एमपी में कुल 230 विधानसभा सीटे है। जिनके लिए 17 नवंबर को मतदान होने है। अब इन सीटों के लिए कुल 3 हजार 832 प्रत्याशियों ने 4 हजार 359 नामांकन पत्र दाखिल किए। 21 अक्टूबर से नामांकन भरने का दौर शुरू हुआ, जो 30 अक्टूबर तक चला। आखिरी दिन दो हजार 489 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए, इनमें सीएम शिवराज सिंह चौहान बुधनी और कैलाश विजयवर्गीय इंदौर 1 से बीजेपी प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन जमा कराने पहुंचे। अब नामांकन पत्रों की समीक्षा की जा रही है। 

तस्वीर इस दिन होगी साफ- 

नाम वापसी की तारीख के बाद एमपी में चुनाव की तस्वीर साफ हो पाएगी। चुनाव के लिए इस बार बीजेपी, कांग्रेस, बीएसपी, समाजवादी पार्टी, आम आदमी पार्टी और एआईएमआईएम के सदस्य भी मैदान में हैं। वहीं बड़ी संख्या में निर्दलीय भी अपनी किस्मत आजमाने मैदान में उतरे हैं। इन प्रत्याशियों में बड़ी तादाद कांग्रेस औऱ बीजेपी के बागियों की है। इसीलिए इनमे मान मनौव्वल का दौर चल रहा है। नाम वापसी की आखिरी तारीख के बाद ही एमपी में चुनाव की तस्वीर साफ हो पाएगी।