NEWS: ज्ञानोदय महाविद्यालय में वित्तीय साक्षरता अभियान के अंतर्गत विद्यार्थियों को जागरूक किया, पढ़े खबर,

ज्ञानोदय महाविद्यालय में वित्तीय साक्षरता अभियान

NEWS: ज्ञानोदय महाविद्यालय में वित्तीय साक्षरता अभियान के अंतर्गत विद्यार्थियों को जागरूक किया, पढ़े खबर,

नीमच/शहर की प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था ज्ञानोदय महाविद्यालय में एसबीआई बैंक नीमच द्वारा विद्यार्थियों को ठगी (धोखाधड़ी)से बचाने के लिए वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया!कार्यक्रम का आयोजन बालकवि बैरागी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.सुरेंद्र शक्तावत के मार्गदर्शन में किया गया!इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में एसबीआई बैंक के एलडीएम डिस्टिक मैनेजर श्री सत्येंद्र कुमार शर्मा है!उन्होंने सभी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन देते हुए बताया कि एसबीआई बैंक द्वारा वित्तीय साक्षरता अभियान चलाया जा रहा है!

सभी विद्यार्थियों को धोखाधड़ी के शिकार होने से कैसे बचना है! फ्रॉड सिर्फऑनलाइन ट्रांजैक्शन से ही नहीं बल्कि एटीएम के जरिए भी हो रहे हैं अपना एटीएम पासवर्ड एवं ओटीपी किसी भी अनजान व्यक्ति से शेयर ना करें बैंक कभी भी ओटीपी के लिए फोन नहीं करता है!एसबीआई बैंक के श्री विष्णु प्रसाद एवं प्रहलाद सिंह ने सभी विद्यार्थियों को पूर्ण जानकारी दी एवं बताया कि भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना,प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना चलाई जा रही है,

 जिसका लाभ सभी विद्यार्थी ले सकते हैं!दोनों ही योजनाओं का वार्षिक प्रीमियम बहुत ही कम है आप सभी का जिस बैंक में खाता है वहां संपर्क करें इन दोनों योजनाओं का लाभ ले सकते हैं! कार्यक्रम का संचालन डॉ.रति मिश्रा ने किया!अंत में आभार प्रकट जीआईएमटी की प्राचार्य डॉ.विनीता डावर ने स्मृति चिन्ह  भेंट कर प्रकट किया!इस वित्तीय साक्षरता शिविर में सभी विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकों ने सहभागिता की!उक्त जानकारी ज्ञानोदय ग्रुप के इंफॉर्मेशन ऑफिसर प्रो.अनूप चौधरी ने दी!