NEWS: विधायक परिहार के प्रयास, आमजन को मिलेगी सड़कों की सौगात, करोड़ों की लागत से होगा विकास, कैसे होगी राह आसान, पढ़े खबर

विधायक परिहार के प्रयास, आमजन को मिलेगी सड़कों की सौगात, करोड़ों की लागत से होगा विकास, कैसे होगी राह आसान, पढ़े खबर

NEWS: विधायक परिहार के प्रयास, आमजन को मिलेगी सड़कों की सौगात, करोड़ों की लागत से होगा विकास, कैसे होगी राह आसान, पढ़े खबर

नीमच। ग्रामीणों के लिए राहत की खबर है। राज्य सरकार ने विधायक दिलीपसिंह परिहार की अनुशंसा पर नीमच विधानसभा क्षेत्र सहित  रतलाम-नसीराबाद मार्ग  की सडक बनाने के  नीमच विधानसभा क्षेत्र में विधायक की अनुशंसा पर स्वीकृति की मोहर लग गई है। सड़क निर्माण को लेकर पीडब्ल्यूडी की और से टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद वर्कआर्डर जारी होने के बाद नीमच विधानसभा क्षेत्र में नई सड़कों का काम शुरू कर दिया जाएगा।

विधायक दिलीपसिंह परिहार ने बताया ग्रामीणों क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों सडक सुविधा से काफी राहत मिलेगी और उनकी राह आसान होगी। गांवों में नई सड़क का निर्माण होने से हर साल बारिश के समय परेशान होने वाले ग्रामीणों को हर मौसम में आवागमन को लेकर आ रही परेशानी खत्म हो जाएगी। वर्क आर्डर जारी होने के बाद सभी जगह पर सड़कों का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। ताकि बारिश के पहले ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सड़कों का लाभ मिल सके। 

विधायक परिहार की अनुशंसा पर मप्र शासन द्वारा वर्ष 2023 में प्रस्तावित सडकें रतलाम नसीराबाद मार्ग लागत 2 करोड 42 लाख, ग्राम राबडिया से ग्वालदेविया मार्ग लागत 3 करोड 75 लाख, कराडिया महाराज से केरीअंबा मार्ग लागत 1 करोड 88 लाख, जीरन मल्हारगढ मार्ग से धोकलखेडा मार्ग  1 करोड88 लाख, नवलपुरा से सरजना मार्ग लागत 1 करोड 38 लाख, उमाहेडा से आमली खेडा मार्ग लागत 1 करोड 88 लाख, झालरी से भादवामाता मार्ग लागत 2 करोड50 लाख, चेनपुरा खदान से घसुंडी बामनी मार्ग लागत 2 करोड 50 लाख रुपए।

इतने किलो मीटर पर बनेगी सडके-

रतलाम-नसीराबाद मार्ग पर 12.10 किमी, राबडिया से ग्वालदेविया 3 किमी, कराडिया से केरी अम्बा 1.50 किलोमीटर, जीरन मल्हारगढ मार्ग से धोकल खेडा 1.50 किमी, नवलपुरा से सरजना 1.10 किलो मीटर, नवलपुरा से सरजना 1.10 किलोमीटर, उमाहेडा से आमलीखेडा 1.50 किमी, झालरी से भादवामाता 2 किमी, चेनपुरा खदान से घसुंडी बामनी 2 किमी की सडको का बनेगा।