BIG NEWS: इंदौर पार्सिंग ट्रक, और अंदर बैठे सीतामऊ के तस्कर, राजस्थान पहुंचते ही निम्बाहेड़ा पुलिस ने घेरा, तिरपाल हटाया तो मिली मक्का, शंका पर तलाशी, फिर खुला राज, तो खाकी भी रह गई दंग, क्या है माजरा...! पढ़े ये खबर

इंदौर पार्सिंग ट्रक, और अंदर बैठे सीतामऊ के तस्कर, राजस्थान पहुंचते ही निम्बाहेड़ा पुलिस ने घेरा, तिरपाल हटाया तो मिली मक्का, शंका पर तलाशी, फिर खुला राज, तो खाकी भी रह गई दंग, क्या है माजरा...! पढ़े ये खबर

BIG NEWS: इंदौर पार्सिंग ट्रक, और अंदर बैठे सीतामऊ के तस्कर, राजस्थान पहुंचते ही निम्बाहेड़ा पुलिस ने घेरा, तिरपाल हटाया तो मिली मक्का, शंका पर तलाशी, फिर खुला राज, तो खाकी भी रह गई दंग, क्या है माजरा...! पढ़े ये खबर

निम्बाहेडा। एसपी राजन दुष्यन्त द्वारा अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अर्जुन सिंह शेखावत एएसपी के निर्देशन में, पुलिस उप अधीक्षक आशीष कुमार वृत निम्बाहेडा के निकटतम सुपरविजन में निम्बाहेड़ा कोतवाली थानाधिकारी फूलचन्द के नेतृत्व में मंगलवार को जलिया चेक पोस्ट पर नाकाबन्दी की। इस दौरान टाटा ट्रक नम्बर एमपी.09.जीई.8053 को चैक किया। जिसके केबिन के पीछे बॉडी, पर तिरपाल ढका हुआ होकर रस्से से बंधा पाया गया। 

उक्त ट्रक संदिग्ध होने से तलाशी ली गई तो उसमे मक्का के कट्टो के नीचे कुल 46 प्लास्टिक के कट्टों में 10 क्विंटल 18 किलो 690 ग्राम अवैध अफीम डोडाचुरा पाया गया। जिसे जप्त कर आरोपी अर्जुन पिता मांगीलाल बलाई (21) व मागीलाल पिता परसराम बागरी (24) दोनों निवासी बरडिया बरखेडा थाना सीतामउ को गिरफतार किया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण पंजिबद्व कर मामले की जांच शुरू की है। 

उक्त कार्यवाही में फूलचन्द पु.नि. थानाधिकारी थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा, हरविन्दर सिह हैड कानि, राकेश कानि, जगदीश कानि, ज्ञानप्रकाश कानि, हेमन्त कानि और सरिया राम ड्राईवर कानि का सरहानीय योगदान रहा।