BIG NEWS : बड़ा हादसा, ट्रैन की बोगी में हुआ विस्फोट, और निकला धुआं, फिर मची भगदड़, जान बचाने के लिए खिड़की से कूदे यात्री, इस घटना में क्या है हकीकत...! मामला MP के इस जिले का, पढ़े खबर

बड़ा हादसा, ट्रैन की बोगी में हुआ विस्फोट

BIG NEWS : बड़ा हादसा, ट्रैन की बोगी में हुआ विस्फोट, और निकला धुआं, फिर मची भगदड़, जान बचाने के लिए खिड़की से कूदे यात्री, इस घटना में क्या है हकीकत...! मामला MP के इस जिले का, पढ़े खबर

डेस्क। एमपी के बदरवास में उस समय भगदड़ मच गई जब एक ट्रेन में तेज धमाका हुआ। विस्फोट की आवाज के साथ धुआं उठा तो ट्रेन में बैठे यात्री कांप उठे। ट्रेन में आग लगने की अफवाह उड़ी और भगदड़ मच गई। लोग अपनी जान बचाने के लिए बाहर कूदे, कई यात्री तो खिड़की से कूदे। इससे कई यात्री बुरी तरह घायल हो गए, बाद में पता चला कि एक यात्री के मोबाइल में विस्फोट हुआ था। जिससे धुआं भी निकला था।

रेलवे स्टेशन बदरवास पर बीना-ग्वालियर पैसेंजर आकर रुकी तो ट्रेन में आग लगने की अफवाह से भगदड़ मच गई। ट्रेन में सवार यात्री कोई गेट से तो कोई खिडक़ी से कूदकर भागा। इस दौरान भागते समय कुछ यात्री मामूली रूप से घायल भी हो गए। बाद में पता चला कि किसी यात्री के मोबाइल में विस्फोट हो गया था, जिसके चलते धुआं निकला था। शाम लगभग 5.15 बजे बीना-ग्वालियर पैसेंजर बदरवास स्टेशन पर आकर रुकी। इस बीच ट्रेन में चढऩे वाले कुछ यात्रियों को पिछली बोगी से धुआं निकलता दिखा, तो किसी ने चिल्लाकर कहा कि ट्रेन में आग लग गई।

पैसेंजर में लगे 13 डिब्बों में बैठे यात्रियों में आग की खबर लगते ही भगदड़ मच गई। यात्री चिल्लाते हुए ट्रेन की बोगियों से कोई खिडक़ी से तो कोई गेट से बाहर निकलकर स्टेशन के बाहर भाग रहा था। यात्रियों में मची भगदड़ को देख स्टेशन प्रबंधन भी सक्रिय हो गया तथा ट्रेन की चेकिंग करने लगा। ट्रेन का स्टाफ और स्टेशन प्रबंधन अग्निशमन यंत्र लेकर धुआं निकलने वाली बोगी की ओर भागे। वहां देखा तो एक यात्री का एंड्रॉयड मोबाइल फटने से धुआं निकलता मिला। 

स्टेशन प्रबंधक ने पूरी घटना को समझने के बाद यात्रियों को समझाना शुरू किया तब कहीं जाकर यात्री ट्रेन में सवार हुए । इस घटना के फेर में ट्रेन करीब आधा घंटे देरी से शिवपुरी की ओर रवाना हुई। ट्रेन में आग लगने की अफवाह पर ट्रेन से निकलने के लिए यात्रियों में भगदड़ सी मच गई। इस बीच एक दूसरे के ऊपर गिरने से कई यात्री घायल भी हो गए।

जिस समय ट्रेन से यात्री कूदकर भाग रहे थे, तभी पत्रिका टीम ने मौके पर पहुंचकर पहले धुआं निकलने का कारण पता किया और फिर लोगों को समझाया कि ट्रेन में आग नहीं लगी, बल्कि एक यात्री का मोबाइल फट गया था। इसके बाद वह सभी यात्री फिर से ट्रेन में बैठे एवं ट्रेन भी रवाना हुई।