NEWS : 44 डिग्री पार गर्मी में की परिंदों की चिंता, प्रेरणा समाजोत्थान समिति ने इन गांवों में बांटे सकोरे, फिर ग्रामीणों ने किया ये बड़ा काम, पढ़े खबर

44 डिग्री पार गर्मी में की परिंदों की चिंता

NEWS : 44 डिग्री पार गर्मी में की परिंदों की चिंता, प्रेरणा समाजोत्थान समिति ने इन गांवों में बांटे सकोरे, फिर ग्रामीणों ने किया ये बड़ा काम, पढ़े खबर

नीमच। भीषण गर्मी में अंचल में 45 डिग्री तक पारा पहुंच रहा है। जनमानस का जीना दूभर हो रहा है ऐसे में मूक परिंदों का जीवन बचाने के उद्देश्य से सामाजिक संगठन प्रेरणा समाजोत्थान समिति द्वारा बांछड़ा बाहुल्य गांवों में जाकर ग्रामीणों को सकोरे वितरित किये गये। 

तीखी गर्मी के बीच प्रेरणा समाजोत्थान समिति की प्रमुख डॉ. प्रेरणा ठाकरे के नेतृत्व में टीम ने सगरग्राम, नीलकंठपुरा, हाडीपीपलिया आदि गांवों में जाकर चौपालों पर उन गांवों के बच्चों को साथ लेकर सकोरे लगाए। साथ घर-घर दस्तक देकर सकोरे वितरित किये। विशेषकर इन गांवों में किये गए इस पुनीत कार्य में समुदाय के जागरूक युवा नरेंद्र चौहान, शमिल चौहान, रोशन, लक्ष्मी मालवीय, सिस्टर धर्मा आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। 

इन गांवों की महिलाओं और बुजुर्गों ने हाथोंहाथ अपने अपने घरों के बाहर पेडों पर सकोरे टांगकर उनमें दाना पानी की व्यवस्था की। झुलसा देने वाली गर्मी में मूक प्राणियों का जीवन बचाने के लिए किये गए इस नेक कार्य पर गांव के बुजुर्गों और महिलाओं ने समिति प्रमुख डॉ प्रेरणा ठाकरे व प्रो. आशीष सोनी एवं टीम को साधुवाद दिया।  समिति द्वारा भविष्य में इन गांवों के युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए भी प्रयास किये जायेंगे।