NEWS: यातायात जागरूकता अभियान तहत,जावद बस स्टेण्ड पर हुई बसों की चेकिंग, दौरान यात्रियों और छात्राओं ने कही कंडेक्टर और ड्राइवर की तारीफ, किया टीम ने हार पहनाकर स्वागत,पढ़े खबर
यातायात जागरूकता अभियान तहत
नीमच: सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार चलाए जा रहे यातायात जागरूकता अभियान के दौरान एसपी अमित तोलानी एएसपी सुंदर सिंह कनेश डीएसपी अजाक विमलेश उईके के नेतृत्व में जावद मैं बस स्टैंड पर सभी बसों के कागज चेक कर व यात्रियों से बात करके उनकी समस्याओं को व यात्रा के दौरान होने वाली परेशानियों के बारे में जानकारी ली।
और बस ड्राइवर और कंडक्टर को समझाइश दी, की यात्रियों के साथ किसी भी प्रकार का अभद्र व्यवहार ना करें जो आपका निर्धारित शुल्क है वही आप यात्रियों से ले वसूल करें उन्हें अनावश्यक रूप से परेशान ना करें उनके साथ ऐसा कोई बर्ताव ना करें जिसके कारण उनकी यात्रा में कोई व्यवधान उत्पन्न हो वह सकुशल मंगल अपनी यात्रा करें।
ड्राइवर अपनी निर्धारित सीमा में गति का ध्यान रखते हुए वाहन और बस को चलाएं और किसी भी प्रकार का ऐसा कोई कार्य ना करें जिसके कारण कोई दुर्घटना घटित होने की संभावना हो। ज्यादा बारिश का मौसम हो या ज्यादा बारिश हो उस समय पूल पर अगर पानी है ,तो ध्यान रख कर ही बस को उस रोड पर डालें और किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचें।
साथ ही बस से डेली अप डाउन करने वाले छात्र-छात्राओं से भी बात की और उनसे पूछा कि आपको बस में जाते समय किसी प्रकार की कोई समस्या का सामना तो नहीं करना पड़ता है। ड्राइवर व कंडक्टर आपके साथ बदतमीजी तो नहीं करते हैं।
तब छात्राओं द्वारा बताया गया कि कंडक्टर व ड्राइवर द्वारा हमेशा आदर के साथ बस में बैठा कर जो निर्धारित स्थान है। जंहा हमारा गांव है वहां हमें बस ड्राइवर द्वारा छोड़ा जाता है। इस बात को सुनकर ड्राइवर और कंडक्टर को यातायात सूबेदार सोनू बडगूजर द्वारा वह उनके साथ में एसआई दीपक दीपराज कैथवास व हेड कांस्टेबल ब्रजराज परिहार व टीम द्वारा कंडक्टर और ड्राइवर को हार पहना कर उनका स्वागत किया।
और उनको उनका मनोबल बढ़ाया और साथ हि बस के सभी कागज साथ में रखकर बस को धीमी गति से चलाने के लिए समझाइश दी। बस स्टैंड पर ही वाहन चेकिंग के दौरान हेलमेट धारण करने करके मोटरसाइकिल चलाने वाले चालकों को भी हार पहना कर उनका स्वागत किया और अपील की कि हमेशा मोटरसाइकिल चलाते हुए हेलमेट का उपयोग करें। बस स्टैंड पर ही उपस्थित यातायात टीम द्वाराआमजन से यातायात के नियमों का पालन करने के लिए अपील की गई।