NEWS : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस, जाजू कन्या महाविद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन, महिलाओं की शिक्षा, आत्मनिर्भरता और समाज में योगदान पर चर्चा, पढ़े खबर

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

NEWS : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस, जाजू कन्या महाविद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन, महिलाओं की शिक्षा, आत्मनिर्भरता और समाज में योगदान पर चर्चा, पढ़े खबर

नीमच। श्री सीताराम जाजू शासकीय कन्या महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना एवं राष्ट्रीय कैडेट कोर के तत्वाधान में किया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से की, जिसके बाद महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. आर के पेंसिया ने स्वागत भाषण देते हुए महिला सशक्तिकरण के महत्व पर प्रकाश डाला।

एनसीसी अधिकारी डॉ. हिना हरित ने महिला सशक्तिकरण विषय पर छात्राओं को प्रेरणादायक व्याख्यान दिया। उन्होंने महिलाओं की शिक्षा, आत्मनिर्भरता और समाज में उनके योगदान की चर्चा की। कार्यक्रम के अंतर्गत रंगोली और पोस्टर प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। रंगोली प्रतियोगिता का विषय नारी सशक्तिकरण था। जिसमें छात्राओं ने अपनी रचनात्मकता से विभिन्न रंगोलियाँ बनाई। पोस्टर प्रतियोगिता का विषय "विकसित भारत में महिलाओं का योगदान था, जिसमें छात्राओं ने चित्रों के माध्यम से महिलाओं की उपलब्धियों और योगदान को दर्शाया। इन प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। 

कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रियंका डलवानी द्वारा किया। इस अवसर पर महाविद्यालय का पूरा स्टाफ और बड़ी संख्या में छात्राएँ उपस्थित रहीं। महाविद्यालय प्रशासन ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद किया और भविष्य में भी इस तरह के प्रेरणादायक कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही।