BIG NEWS: अगर अधिक दामों में बेचा यूरिया खाद, तो होगी बड़ी कार्यवाही, मनासा में जांच दल का गठन, SDM ने दी अहम जानकारी, पढ़े खबर

अगर अधिक दामों में बेचा यूरिया खाद, तो होगी बड़ी कार्यवाही, मनासा में जांच दल का गठन, SDM ने दी अहम जानकारी, पढ़े खबर

BIG NEWS: अगर अधिक दामों में बेचा यूरिया खाद, तो होगी बड़ी कार्यवाही, मनासा में जांच दल का गठन, SDM ने दी अहम जानकारी, पढ़े खबर

मनासा। मनासा में खाद बीज (यूरिया डीएपी) का स्टॉक सत्यापन एवं अधिक दाम में किसान को बेचे जाने की शिकायतें प्राप्त होने पर, अनुविभागीय अधिकारी मनासा द्वारा दुकानों का निरीक्षण के लिए दल गठन किया गया है। 

मनासा एसडीएम पवन बारिया ने जानकारी देते हुए बताया कि, गुरुवार को दल के द्वारा मनासा में श्रीराम खाद बीज भंडार एवं रामप्रसाद भंवरलाल पोरवाल नाका रामपुरा का निरीक्षण किया। जांच प्रतिवेदन तैयार डिप्टी डायरेक्टर कृषि अधिकारी जिला नीमच को अग्रिम कार्रवाई हेतु प्रेषित किया गया। कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।