NEWS: पेपर लीक कांड और आरक्षक भर्ती में फर्जीवाड़े का मामला, युवा कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे कलेक्टोरेट कार्यालय, राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन, की ये बड़ी मांग, पढ़े खबर

पेपर लीक कांड और आरक्षक भर्ती में फर्जीवाड़े का मामला, युवा कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे कलेक्टोरेट कार्यालय, राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन, की ये बड़ी मांग, पढ़े खबर

NEWS: पेपर लीक कांड और आरक्षक भर्ती में फर्जीवाड़े का मामला, युवा कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे कलेक्टोरेट कार्यालय, राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन, की ये बड़ी मांग, पढ़े खबर

नीमच। युवा कांग्रेस नीमच द्वारा सोमवार को जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह राठौड़ के नेतृत्व में एक ज्ञापन सौपा गया। जिसमे हालहि में मध्य प्रदेश में हुए शिक्षक वर्ग- 3 पेपर लीक व पुलिस आरक्षक भर्ती में हुए फर्जीवाड़े के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग की गई, यह ज्ञापन  राज्यपाल के नाम नायब तहसीलदार प्रशिष्टि सिंह को सौंपा गया। 

कांग्रेस कार्यकताओं ने बताया कि मध्य प्रदेश में व्यापम द्वारा कराई गई शिक्षक वर्ग- 3, पुलिस आरक्षक भर्ती की परीक्षाओं में फर्जीवाड़ा और घोटाला सामने आया है। प्रदेश का युवा बेरोजगार अभी भाजपा सरकार में हुए, व्यापम घोटाले की मार को भूला भी नहीं था कि, एक बार पुनः व्यापम- 2.0 (पीईबी) घोटाला उजागार हुआ। जिसकी बुनियाद प्रदेश की भाजपा सरकार के कैबिनेट मंत्री गोविन्दसिंह राजपूत के कॉलेज से हुई। 

प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इशारे पर उनके ओएसडी लक्षमण सिंह के मोबाइल फोन से ही प्रदेश में शिक्षक वर्ग- 3 परीक्षा प्रारंभ होने से पहले ही पेपर और आंसरशिट के स्क्रीन शॉट वायरल कर कर दिए जाते हैं, यह सब अपने चहेते और अपात्र अभ्यर्थियों को जो परीक्षा को अपनी योग्यता से पास नहीं कर सकते उनको फायदा पहुंचाने के लिए ही किया जाता है, और परीक्षा में बैठने वाले 13 लाख युवाओं का भविष्य दांव पर लगा दिया गया जाता है।

एमपी में पुलिस आरक्षकों की भर्ती में भी बड़े स्तर पर फर्जीवाड़ा हुआ, आरक्षक भर्ती परीक्षा में जिन प्रतिभागियों को पहले योग्य घोषित कर दिया गया। बाद में उन्हीं को आयोग्य घोषित कर दिया जाता है। यह आरक्षक परीक्षा 8 हजार पदों के लिए वर्ष- 2020 में व्यापम के माध्यम से ऑनलाइन करवाई गई। प्रदेश में व्यापम पार्ट- 2.0 का फर्जीवाड़ा यहीं तक सीमित नहीं है, इस बंदरबाट में प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष वी.डी. शर्मा भी पूरी तरह से शामिल हैं, 

पिछले वर्ष कृषि विस्तार अधिकारी की परीक्षा में जिन टॉप 10 उम्मीदवारों के नाम घोषित हुए, वह एक ही जाति क्षेत्र कॉलेज के हैं, और उन सबकी गलतियां भी एक समान ही है, टॉप उम्मीदवारों की तस्वीरे अध्यक्ष के साथ देखी जा सकती, लेकिन अभी तक इस फर्जीवाड़े की जांच नही हो पाई है, और ना ही किसी पर अभी तक कोई करवाई हुई। प्रदेश में सरकारी आंकड़े बताते हैं कि, 35 लाख युवा बेरोजगार के रूप में पंजीकृत है, यह आंकड़ा अन्य राज्यों की तुलना में सबसे अधिक है। इन फर्जीवाडो के कारण प्रदेश में लाखो युवा बेरोजगारी की मार झेल रहे है। 

युवा कांग्रेस द्वारा के माध्यम से मांग की गई है कि, शिक्षक वर्ग 3 व पुलिस आरक्षक भर्ती की परीक्षाओं में हुए घोटालों की सीबीआई जांच कराई जाए, एवं दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। इस अवसर पर कांग्रेस नेता उमराव सिंह गुर्जर, राजकुमार अहीर, देवेंद्र परिहार, भानु प्रताप सिंह राठौड़, नरेंद्र सिंह झाला, मनीष कदम, राजीव भास्कर, लोकेश यादव, हारून रशीद, हिदायतुल्लाह खान, सलीम कुरेशी, इकबाल कुरैशी, नितेश यादव, राकेश गुर्जर, समीर, यश सींगोंलीया, साहिल शेख, दीपक भट्ट, अली कुरेशी, विकास यादव गोलू, अंकित जाजोरिया और मजीद मेव सहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें।