NEWS: मछुआ दिवस पर रामपुरा में भव्य कार्यक्रम संपन्न, सांसद गुप्ता ने कहां- हर वर्ग के लिए हमेशा तैयार है सरकार, तो विधायक मारु बोले- मछुआ भाइयों के लिए कई योजनाएं बनाई, पढ़े खबर

मछुआ दिवस पर रामपुरा में भव्य कार्यक्रम संपन्न

NEWS: मछुआ दिवस पर रामपुरा में भव्य कार्यक्रम संपन्न, सांसद गुप्ता ने कहां- हर वर्ग के लिए हमेशा तैयार है सरकार, तो विधायक मारु बोले- मछुआ भाइयों के लिए कई योजनाएं बनाई, पढ़े खबर

रिपोर्ट- रुपेश सारू

रामपुरा। रूपेश सारू देश के प्रधानमंत्री एवं केंद्र सरकार सहित प्रदेश सरकार ने जो गरीब वर्गों के लिए कार्य किए हैं और जो महत्वपूर्ण योजनाएं बनाई है तथा हर गरीब को योजना का लाभ दिलाया है वह योजना पिछले 75 साल की सरकार नहीं बना पाई है। उक्त उद्बोधन सांसद सुधीर गुप्ता ने मछुआ दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कहे, इस अवसर पर श्री गुप्ता ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री ने लगभग 57 हजार करोड रुपए की मछली का व्यवसाय अन्य देशों में कर के मछली का व्यापार देश में बढ़ाया है। 

इस अवसर पर मछुआ भाइयों को महासंघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अनेक योजनाओं के तहत लाभान्वित हितग्राही मछुआरों को प्रोत्साहन एवं चेक प्रदान किए गए, क्षेत्रीय विधायक अनिरुद्ध (माधव) मारू ने उपस्थित मछुआरा भाइयों को संबोधित करते हुए कहा कि, प्रदेश सरकार आपकी हर योजना को तैयार कर आपको योजना का लाभ प्रदान कर रही है, हर गरीब परिवार को मछली पालन से लेकर अन्य योजना का लाभ मिले जिससे मछुआरा भाइयों का परिवार उन्नति की ओर अग्रसर हो। इस अवसर पर विधायक मारू द्वारा फिशरमैन क्रेडिट कार्ड सहित अन्य योजनाओं का चेक वितरण किया गया। 

कार्यक्रम को भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार ने संबोधित करते हुए कहां की प्रदेश एवं केंद्र की योजनाएं जो मछुआरों भाइयों के लिए बनाई है वह अति महत्वपूर्ण होते हुए आज आपको मिल रही है इस अवसर पर मछुआ प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक बाबूलाल चौहान ने मछुआरा भाइयों की समस्याओं को विस्तृत से बताकर प्रदेश सरकार से मांग की है कि इनके हित के लिए सरकार योजनाएं बनाएं। 

अतिथियों का स्वागत मत्स्य विभाग की समितियों एवं महासंघ के अतिथियों द्वारा तथा भोई समाज के पदाधिकारी गण द्वारा अतिथियों का किया। कार्यक्रम का सफल संचालन मछुआरा प्रकोष्ठ के संयोजक एवं पार्षद प्रतिनिधि भगवान भाई द्वारा किया गया। तत्पश्चात स्वल्पाहार के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। स्वागत भाषण मंडल अध्यक्ष गोपाल गुर्जर ने दिया।