BIG NEWS : पिपलियामंडी में अब चरस की तस्करी!मुखबिर की मिली सूचना,तो अलर्ट हुई पुलिस,बिछाया जाल,धराया एक तो,एक हुआ ऐसे फरार,पढ़े ये खबर

पिपलियामंडी में अब चरस की तस्करी,मुखबिर की मिली सूचना,

BIG NEWS : पिपलियामंडी में अब चरस की तस्करी!मुखबिर की मिली सूचना,तो अलर्ट हुई पुलिस,बिछाया जाल,धराया एक तो,एक हुआ ऐसे फरार,पढ़े ये खबर

रिपोर्ट- नरेंद्र राठौर ,,,,,,
पिपलियामंडी / अफीम डोडाचूरा की तस्करी की खबरे तो क्षेत्र से मिलती ही रहती है जिसे लेकर पुलिस भी समय समय पर अपनी काययवाही भी करती है,लेकिन अब यहां चरस की तस्करी का भी मामला सामने आया है,जिसमे एक आरोपी भी मोके से ही पकड़ाया है जबकि एक फरार भी हुआ है ,

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सुचना मिली थी की दो लोग चरस लेकर किसी को देने की फ़िराक में निकले वाले है,ऐसे में थाना प्रभारी नरेंद्र यादव ने एक टीम बनाते हुए इन तस्करो को पकड़ने का प्लान बनाया,और फिर एक्शन में आई पुलिस,

पुलिस ने चौपाटी के समीप महू नीमच हाइवे पर अपने लोगो को लगा रखा था और जैसे तस्कर मोटरसायकल पर आते दिखे तो उन्हें पकड़ने का प्रयास किया जिसे देखते हुए दोनों ही वहा से भागने लगे लेकिन पुलिसकर्मियो ने एक आरोपी मन्दसौर खानपुरा सत्यनारायण उर्फ बंटी को तो धर लिया गया लेकिन मोके का फायदा उठाते हुए इसका एक और साथी मुबारिक वहा से भागने में सफल हो गया जिसकी तलाश की जा रही है,

बताया जा रहा है की पकड़ाए तस्कर बंटी से तीन किलो पांच सो ग्राम चरस बरामद की गई है जिसकी कीमत लगभग 350000 रुपये मानी जा रही है,पुलिस इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए फरार आरोपी की तलाश में अब जुट गई है ,