NEWS : इंदौर से सांवरिया सेठ जाता परिवार, बीच रास्ते में कार हुई खराब, जब इन्होंने किया डायल-100, तो मौके पर पहुंची मंदसौर पुलिस, उठाया ये बड़ा कदम, पढ़े खबर
इंदौर से सांवरिया सेठ जाता परिवार, बीच रास्ते में कार हुई खराब, जब इन्होंने किया डायल-100,
मंदसौर: इंदौर से साँवलिया सेठ मंदिर जा रहे कॉलर की कार बाईपास रोड पर खराब हो गयी है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है उक्त सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 27 को रात्रि 10 बजे मे प्राप्त हुई।
सूचना प्राप्ति पर तत्काल मंदसौर जिले के नई आबादी थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक धर्मेन्द्र सिंह एवं पायलट राजेन्द्र ने मौके पर पहुँचकर बताया कि परिवार के साथ इंदौर से साँवलिया सेठ मंदिर जा रहे कॉलर की कार बाईपास रोड पर हुई खराब आसपास कोई सहायता नहीं मिलने पर कॉलर ने डायल-112/100 सेवा को कॉल कर मदद मांगी।
डायल-112/100 स्टाफ ने मौके पर पहुँचकर परिवार को एफ़. आर. व्ही वाहन से ले जाकर होटल मे सुरक्षित स्थान पर छोड़ा और कार को सुरक्षित जगह रखवाया। कॉलर एवं उनके परिवार द्वारा डायल-112/100 सेवा की प्रशंसा एवं पुलिस स्टाफ का धन्यवाद किया।