BIG NEWS : जावद में पत्रकारों के लिए AI कार्यशाला का आयोजीत,आधुनिक तकनीक से पत्रकारिता होगी मजबूत,विधायक सखलेचा की इस पहल को सराहा कलमकारों ने,पढ़े ये खबर
जावद में पत्रकारों के लिए AI कार्यशाला का आयोजीत,आधुनिक तकनीक से पत्रकारिता होगी मजबूत,विधायक सखलेचा की इस पहल को
जावद। पत्रकारिता में तकनीक की बढ़ती भूमिका को ध्यान में रखते हुए जावद विधायक ओमप्रकाश सखलेचा की पहल पर सांदीपनी स्कूल में एक दिवसीय पत्रकारिता कौशल विकास कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला महाराष्ट्र नॉलेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (MKCL) के तकनीकी सहयोग से संपन्न हुई, जिसमें जिलेभर के पत्रकारों ने भाग लिया।

एआई टूल्स से परिचय, कार्यक्षमता बढ़ाने पर जोर--
कार्यशाला का उद्देश्य पत्रकारों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित आधुनिक टूल्स से अवगत कराना तथा उनकी कार्यशैली को अधिक प्रभावी बनाना रहा। कार्यक्रम में बताया गया कि एआई तकनीक के माध्यम से खबरों की गुणवत्ता, विश्वसनीयता और प्रस्तुति स्तर को बेहतर किया जा सकता है।

विधायक सखलेचा बोले –- पत्रकारिता बनेगी अधिक पारदर्शी
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ओमप्रकाश सखलेचा ने कहा कि यदि पत्रकार एआई तकनीक का सही और जिम्मेदार उपयोग करें तो पत्रकारिता और अधिक पारदर्शी, निष्पक्ष और मजबूत बन सकती है। उन्होंने पत्रकारों से बदलते दौर के साथ तकनीकी नवाचारों को अपनाने का आह्वान किया।

फेक न्यूज पहचान और डिजिटल कंटेंट पर मिला प्रशिक्षण--
महाराष्ट्र से आए तकनीकी विशेषज्ञ मयूर ने प्रशिक्षण सत्र में फेक न्यूज की पहचान, खबरों की तथ्यात्मक जांच, डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए कंटेंट क्रिएशन, वीडियो डिजाइनिंग तथा एआई टूल्स के व्यावहारिक उपयोग की जानकारी दी।
जिलेभर के वरिष्ठ पत्रकार रहे उपस्थित--
कार्यशाला में नीमच जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष श्याम गुर्जर, पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष कपिल सिंह चौहान, जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष राहुल जैन, युवा प्रेस क्लब अध्यक्ष राकेश मालवीय, जावद प्रेस क्लब अध्यक्ष आकाश श्रीवास्तव सहित प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया से जुड़े बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे,और सभी ने विधायक सखलेचा की AI कार्यशाला की पहल को सराहा भी और आगे भी ऐसे ही कोई आयोजन को किये जाने पर भी चर्चा की,
