NEWS : खेत पर मजदूरी करने पहुंचा युवक, इस रूप में आ गई मौत, चंद मिनटों में गई जान, मामला- मनासा थाना क्षेत्र का, पढ़े मनीष जोलान्या की खबर
खेत पर मजदूरी करने पहुंचा युवक, इस रूप में आ गई मौत
मनासा। ग्राम खड़ावदा में बीती शनिवार की शाम 5:00 बजे करीब खेत पर सिंचाई करते समय फसल बचाने के लिए लगाए गए तार फेंसिंग पर विद्युत लाइन का तार टूटकर गिर गया जिससे तार फेंसिंग में करंट फैल गया।
खेत पर सिंचाई कर रहे 24 वर्षीय मजदूर युवक रतन पिता भोनीराम भील का हाथ अचानक तार फेंसिंग के टच हो गया वही करंट की चपेट में आने से बेसुध होकर गिर पड़ा। आसपास कार्य कर रहे लोगो ने बिजली विभाग को सूचना देकर लाइट बंद करवाई।
उसके बाद युवक को मनासा शासकीय अस्पताल लाया गया जहा डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित किया। रात में युवक के शव को शवगृह में रखवाया गया। रविवार सुबह 9 बजे मनासा थाना पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाया ।