BIG BREAKING: नीमच के इस अस्पताल में बघाना के शाहरुख की मौत, परिजन हुए आक्रोशित, हंगामे के साथ कर डाली तोड़फोड़, फिर कैंट पुलिस पहुंची मौके पर, और संभाला मोर्चा, आगे क्या हुआ...! पढ़े ये खबर

नीमच के इस अस्पताल में बघाना के शाहरुख की मौत

BIG BREAKING: नीमच के इस अस्पताल में बघाना के शाहरुख की मौत, परिजन हुए आक्रोशित, हंगामे के साथ कर डाली तोड़फोड़, फिर कैंट पुलिस पहुंची मौके पर, और संभाला मोर्चा, आगे क्या हुआ...! पढ़े ये खबर

नीमच। शहर के एक अस्पताल में युवक की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया, और अस्पताल में तोड़फोड़ शुरू कर दी। जिसकी सुचना मिलते ही कैंट थाना प्रभारी सौरभ शर्मा सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा। फिर परिजनों को समझाइश देते हुए मामले को शांत कराया और शव को पीएम के लिए नीमच जिला अस्पताल पहुंचाया। यह घटनाक्रम रविवार दोपहर करीब 3 बजे का पुखरतन हॉस्पिटल का है। 

मिली जानकारी के अनुसार शहर के बगीचा नंबर- 04 निवासी शाहरूख पिता रईस खान (25) की शनिवार की रात अचानक तबीयत बिगड़ी। जिसे परिजनों ने पुखरतन अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में रविवार दोपहर शाहरूख की तबीयत और ज्यादा बिगड़ गई, और कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों में आक्रोश पनप गया, और उन्होंने अस्पताल परिसर में तोड़फोड़ शुरू कर दी। जिससे यहां लगी तस्वीरों, दीवार घड़ी और काउंटर सहित अन्य उपकरण क्षतिग्रस्त हो गए।

इस घटना की जानकारी अस्पताल के स्टॉफ ने पुलिस को दी। सुचना मिलते ही कैंट थाना प्रभारी सौरभ शर्मा सहित बल बल अस्पताल में पहुंचा और मोर्चा संभाला। इसी दौरान थाना प्रभारी और परिजनों के बीच काफी देर तक बातचीत हुई, और फिर मृतक का पीएम कराने की बात पर सहमति बनी। जिस पर मृतक युवक के शव को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां उसका पीएम होगा। वहीं पुलिस ने भी मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

जवान युवक की मौत को लेकर जब अस्पताल के जिम्मेदार डॉक्टरों से चर्चा की गई, तो उन्होंने बताया कि, युवक को शुगर के इलाज के चलते अस्पताल लेकर आएं थे। जहां उसे भर्ती किया गया। इसी बीच युवक को अचानक हार्ट अटैक आ गया। वहीं विशेषज्ञों का कहना है कि, हाई शुगर होने के चलते हार्ट फैल होने की अधिकतम संभावना होती है। हालांकि फिलहाल मृतक का पीएम हो रहा है। उसकी मौत का असल कारण पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। वहीं पुलिस भी मामले की जांच कर रही है।