BIG BREAKING : हरियाणा से आई नीमच के लिए ये बड़ी खबर,चूरापोस्त मामले में आया फैसला,तीन को सजा,तो ये हुए बरी! लेकिन इन पर अब भी तलवार है लटकी,पढ़े ये ख़ास खबर
हरियाणा से आई नीमच के लिए ये बड़ी खबर,चूरापोस्त मामले में आया फैसला,
नीमच / वर्ष 2017 में हरियाणा की कुंडली थाने की पुलिस द्वारा नीमच से गए पोस्तादाना के एक ट्रक को पकड़ा था जिसमे अवैध धोलपाली मिला था,जिसके बाद पुलिस ने शहर में दस्तक दी ओर एक व्यापारी को गिरफ्तार कर अपने साथ भी ले गई थी इसी मामले में बाद में कुछ ओर व्यापारी सहित ट्रांसपोर्ट कारोबारी को भी धरदबोचा गया था जिन्हे लम्बे समय तक जेल में रहना पड़ा ओर बाद में इनकी जमानत हुई,पर अब इस मामले में सोनीपत की माननीय न्यायलय ने अपना फैसला दे दिया है जिसमे तीन लोगो को सजा सुनाई गई है तो वही कुछ को बरी किया गया है जबकि अब भी कुछ लोग फरार बताये जा रहे है !
गौरतलब है की धोलापाली को लेकर हरियाणा पुलिस की कार्यवाही के बाद अब जो न्यायलय से फैसला आया है उसमे इसी प्रकरण में ही आरोपी रहे लोगो के बताये अनुसार पता चला है की तीन लोग जिन्हे 10 -10 साल की सजा सुनाई गए है उनमे पोस्तादाना कारोबारी मुकेश अग्रवाल(शम्भूपुरा),ड्राइवर सुरेश सुरजाराम ओर नामचीन पोस्ता कारोबारी दीपक सिंहल (चिक ) है जबकि इसी मामले में ट्रांसपोर्टर दशरथ ओर एक ओर आरोपी त्यागी को बरी किये जाने की खबर मिली है!
सजा सुनाये जाने के बाद तीनो आरोपियों को जेल भेजा जा चूका है ,वही ये भी सामने आया है की अभी इस मामले में अन्य फरारी में कुछ ओर लोग है जिन्हे लेकर पुलिसिया पड़ताल जारी है,
क्या था मामला ...............।
हरियाणा पुलिस ने बड़ी कार्रवाही करते हुए नीमच से गया समें 29 बोरी 30 कट्टे कुल 2140 पोस्तादाना चूरी (धोलापाली) जप्त कर नीमच के नामचीन पोस्तादाना कारोबारी मुकेश पिता आनंदीलाल अग्रवाल को गिरफ्तार किया है इसके साथ इसका एक साथी सुरजाराम निवासी राजस्थान भी पकड़ा गया पुलिस ने एक ट्रक के साथ दोनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट की धारा 8 /15 के तहत गिरफ्तार कर लिया है,वर्ष 2017 में ४ जुलाई की शाम सात बजे हुयी इस कार्रवाही से नीमच के पोस्तादाना कारोबारियों में हड़कंप सा मच गया तहा, क्योकि यह धोलापाली और पोस्तादाना एक बड़े रैकेट का था और इसमें कुछ व्यापारी शामिल थे, यह ट्रक फर्जी बिल के माध्यम से नीमच से ले जाया गया था,
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए तत्कालीन एसपी सोनीपत हरियाणा ने जानकारी दी थी की पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की बड़े पैमाने पर धोलापाली ( चूरा पोस्त ) यहाँ से निकल रहा है इस पर सोनीपत जिले की कुंडली थाना पुलिस ने ऑपरेशन को अंजाम देते हुए भारी मात्रा में नशे में प्रयोग होने वाले चूरापोस्त और पोस्तदाना बरामद किए मामला कुंडली इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित 304 नंबर फैक्ट्री का है. जप्त किये गए मादक पदार्थ और पोस्तादाना की कीमत करीब तीन करोड़ रूपए बताई जा रही है इस मामले में एसपी ने बताया की गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय के सामने पेश किया जाएगा और रिमांड लिया जाएगा और पुलिस यह पता लगाएगी की जप्त माल किन व्यापारियों का है और नीमच में कहा से लाया गया था,पूछताछ में नीमच के व्यापारी सहित एक ट्रांसपोर्ट ओर एक फर्जी बिल लगाने वाले व्यक्ति व् अन्य लोगो का नाम सामने आया था जिसमे पुलिस ने गिरफ्तारियां भी की थी ,