NEWS: सावन का पवित्र माह,दूसरे सोमवार को पशुपतिनाथ मंदिर मंदसौर से निकलेगी विशाल कावड़ यात्रा,बाबा महांकाल का जलाभिषेक कर क्षेत्र की खुशहाली की करेंगे कामना,पढ़े खबर
सावन का पवित्र माह,दूसरे सोमवार को पशुपतिनाथ मंदिर मंदसौर से निकलेगी विशाल कावड़ यात्रा,बाबा महांकाल का जलाभिषेक कर क्षेत्र की खुशहाली की करेंगे कामना,पढ़े खबर
मंदसौर। सावन माह में शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। कई श्रद्धालु पैदल कावड़ यात्रा के साथ ज्योतिर्लिंग सहित अन्य शिव मंदिरों में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक पूजन कर रहे हैं। इस दौर में मंदसौर से उज्जैन तक पैदल कावड़ यात्रा निकली जा रही है।
हिन्दू ह्रदय सम्राट सुधाकर राव मराठा ने जानकारी देते हुए बताया कि सावन के दूसरे सोमवार को प्रातः 8 बजे पशुपतिनाथ मंदिर मंदसौर से पैदल कावड़ यात्रा निकली जाएगी। उन्होंने मंदसौर, रतलाम, नीमच के शिव भक्तों ने निवेदन किया है कि अधिक से अधिक संख्या में पधार कर धर्म का लाभ लेवे और कार्यक्रम को सफल बनावे।
श्री मराठा ने आगे बताया की पैदल कावड़ यात्रा मंदसौर से चलकर के दलौदा, कैफे जॉयो चौराहा, नागदा, उन्हेंल करीब 150 किलोमीटर पहुँचकर जलाभिषेक कर क्षेत्र में खुशहाली अच्छी वर्षा की कामना करेंगे।