SHOK SANDESH: श्रीमती शरद डोसी का आकस्मिक निधन, परिवार में शोक की लहर, संयुक्त उठावना आज सुबह 10.30 बजे
संयुक्त उठावना आज सुबह 10.30 बजे

नीमच।।स्व. सेठ उत्तमचन्दजी डोसी की पुत्रवधु, हमारे छोटे भाई ज्ञानचन्द की धर्मपत्नि, कमलप्रभा, ललिता श्रीमाल, जिनेन्द्र, अभय, अशोक, सुशील डोसी की भाभीसा, विवेक, वैभव, मोहित, रोबिन, अक्षत की चाचीजी, यूनिक की माताजी एवं युवांश, गुड़िया की पूज्यनीय दादीजी तथा सुधीर जैन (मन्दसौर), कुसुम जैन (मुम्बई) की छोटी बहन एवं वैभव जैन की भुआजी श्रीमती शरद डोसी का आकस्मिक देहावसान सोमवार, दिनांक 31 मार्च 2025 को हो गया है।
जिसका संयुक्त उठावना दिनांक 02 अप्रेल 2025, बुधवार को प्रात: 10.30 बजे लायन डेन, नीमच पर रखा गया है।
शोकाकुल: पारसमल, शोभागमल डोसी एवं समस्त डोसी परिवार नीमच, इन्दौर, सूरत, जावद
प्रतिष्ठान: डोसी क्लॉथ कम्पनी, डोसी ब्रदर्स, मनोहरलाल जिनेन्द्रकुमार डोसी, डोसी रियलेटर्स सूरत, डोसी स्पाईन एण्ड न्यूरो केयर, इन्दौर, मे. केशरीमल माणकचन्द, जावद, परिवेश साड़ी, वर्धमान डोसी एण्ड कम्पनी डोसी साड़ीज घराना साड़ीज, नीमच
बैठक : प्रतिदिन सायं 7 से 9 बजे तक निज निवास 28, विकास नगर, 14/4, नीमच पर रखी गई है।