NEWS : दुग्‍ध समृद्धि अभियान, आत्‍मनिर्भर बन रहे जिले के पशुपालक, लक्ष्‍मी धाकड़ प्रतिमाह कमा रही एक लाख से ज्यादा, पढ़े सफलता की कहानी

दुग्‍ध समृद्धि अभियान

NEWS : दुग्‍ध समृद्धि अभियान, आत्‍मनिर्भर बन रहे जिले के पशुपालक, लक्ष्‍मी धाकड़ प्रतिमाह कमा रही एक लाख से ज्यादा, पढ़े सफलता की कहानी

नीमच। प्रदेश के मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशानुरूप दुग्‍ध उत्‍पादन बढ़ाकर दो गुना करने के लिए प्रदेश में संचालित किए जा रहे दुग्‍ध समृद्धि अभियान के बेहतर परिणाम मिल रहे है। जिला कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में नीमच जिले में भी दुग्‍ध समृद्धि अभियान के तहत दुग्‍ध उत्‍पादन को बढ़ाने के विशेष प्रयास किए जा रहे है। 

इस अभियान के तहत तहसील जावद के ग्राम हनुमंतिया की पशुपालक लक्ष्‍मी बाई पति राजेन्‍द्र धाकड़ द्वारा उन्‍नत नस्‍ल का पशुपालन कर प्रतिदिन लगभग 80 लीटर दुग्‍ध का उत्‍पादन कर दूध को कांच की बोटल में पैंककर जावद नगर में विक्रय किया जा रहा है। इससे उन्‍हें प्रतिमाह लगभग 1.20 लाख रूपये का लाभ मिल रहा है। ग्राम बरखेड़ा कामलिया के पशुपालक राकेश पिता चिरजीवी अहीर द्वारा प्रतिदिन 160 लीटर दूध का उत्‍पादन किया जा रहा है। वे भी दूध उत्‍पादन कर कृषि के साथ ही अतिरिक्‍त आय प्राप्‍त कर आत्‍मनिर्भर बन गये है। 

एसडीएम जावद प्रीति संघवी ने शुक्रवार को दुग्‍ध समृद्धि सम्‍पर्क अभियान के तहत ग्रात बरखेड़ा कामलिया एवं हनुमंत्‍या में पशुपालकों से भेटकर पशुपालन कार्य के बारे में जानकारी ली। उन्‍होने पशुपालकों को नस्‍ल सुधार दुग्‍ध उत्‍पादन बढ़ाने, पशुओं को संतुलित पशु आहार प्रदान करने तथा पशुओं के स्‍वास्‍थ की उचित देखभाल करने की समझाईश भी दी।