BIG NEWS: नीमच में करोड़ों का नवनिर्मित न्यायालय परिसर, पर अभिभावकों के चेंबर-बैठने की व्यवस्था नहीं, अभिभाषक संघ नवीन कोर्ट का करेगा अवलोकन, अगर ये नहीं, तो करेंगे आंदोलन, क्या सड़क पर बैठेंगे वकील...! पढ़े ये खबर

नीमच में करोड़ों का नवनिर्मित न्यायालय परिसर

BIG NEWS: नीमच में करोड़ों का नवनिर्मित न्यायालय परिसर, पर अभिभावकों के चेंबर-बैठने की व्यवस्था नहीं, अभिभाषक संघ नवीन कोर्ट का करेगा अवलोकन, अगर ये नहीं, तो करेंगे आंदोलन, क्या सड़क पर बैठेंगे वकील...! पढ़े ये खबर

नीमच। नीमच में नवीन न्यायालय परिसर कुछ दिनों में बन जाएगा, रंग रोगन सहित कुछ काम बाक़ी है। नवीन कोर्ट में सब कुछ व्यवस्था है, लेकिन वकीलों के बैठने की व्यवस्था नहीं है, अब सवाल उठता है कि, क्या वकील सड़क पर बैठेंगे...? मंगलवार को नीमच कलेक्ट्रेट के पास नवनिर्मित कोर्ट परिसर का अभिभाषक संघ के नेतृत्व में सभी अभिभाषक अवलोकन करेंगे। 

अभिभाषक संघ के अध्यक्ष मनीष जोशी ने बताया कि, समस्त वकील मंगलवार को दोपहर दो बजे नव निर्मित भवन का अवलोकन करेंगे। भवन में वकीलों को बैठने की कोई व्यवस्था नहीं की गई है, पूर्व में भी संघ ने भवन के अंदर ही चेंबर उपलब्ध करवाने की मांग की थी, पर नजर अंदाज किया गया है, नवीन कोर्ट में चेंबर जरुरी है। अगर चेंबर नहीं देते हैं, तो वकील नए कोर्ट भवन में नहीं जाएंगे और बहिष्कार करेंगे। रूपरेखा तय कर आंदोलन किया जाएगा।

अधिक जानकारी के लिए नीमच अभिभाषक संघ के तेज तर्रार अध्यक्ष महोदय मनीष जोशी से मोबाइल नंबर- 70499-99901 पर संपर्क करें।