BIG NEWS: विश्वकर्मा जयंती का शंखनाद, आज विभिन्न प्रतियोगिताएं संपन्न, शुक्रवार को भव्य शोभा यात्रा, अन्य आयोजन भी, पढ़े खबर
विश्वकर्मा जयंती का शंखनाद, आज विभिन्न प्रतियोगिताएं संपन्न, शुक्रवार को भव्य शोभा यात्रा, अन्य आयोजन भी, पढ़े खबर
नीमच। जांगिड़ ब्राह्मण समाज जवाहर नगर नीमच के तत्वाधान में सृष्टि के रचयिता भगवान विश्वकर्मा का 46 वां जयंती महोत्सव विभिन्न सामाजिक धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ 2 फरवरी की दोपहर भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलन से समाज पदाधिकारियों द्वारा किया। दोपहर 12 बजे खेल प्रतियोगिता, 2:30 बजे महिला एवं बालिकाओं की खेलकूद प्रतियोगिताएं, 4 बजे फैंसी ड्रेस प्रतियोगिताओं में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने विभिन्न ने धार्मिक एवं देशभक्ति के स्वांग प्रस्तुत किए। जिसमें कोई शंकर तो कोई सैनिक तो कोई पायलट, पापा की परी शिवाजी भारत माता राधा कृष्ण पंजाबी युवक कृष्ण भक्त काशीबाई आदि बन कर अपनी विलक्षण प्रतिभा का परिचय दिया।
विभिन्न सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं का संचालन अध्यक्ष सुरेश शर्मा, कमल शर्मा, सचिव घनश्याम शर्मा, प्रवीण शर्मा, नंदकिशोर शर्मा, कोषाध्यक्ष राकेश शर्मा, महिला वर्ग में मंजुला शर्मा जय श्री शर्मा, सुहानी शर्मा, पूनम शर्मा, अनीता शर्मा, मीनू शर्मा आदि ने किया।
दोपहर 2:30 से शाम 6 बजे तक भजन कीर्तन का आयोजन आयोजित किया गया। महिलाओं द्वारा श्री विश्वकर्मा के भजन सहित विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। विश्वकर्मा कथा के पश्चात रात्रि 8:30 भजन संध्या आयोजित की गई।
जांगिड़ ब्राह्मण समाज नीमच अध्यक्ष सुरेश शर्मा, महामंत्री प्रवीण शर्मा, कोषाध्यक्ष राकेश शर्मा ने बताया कि 3 फरवरी को सुबह 9 बजे हवन एवं गणपति पूजन, सुबह 11 से 12:30 बजे स्नेह मिलन प्रसाद, दोपहर 12:30 शोभा यात्रा का जांगिड़ ब्राह्मण समाज की जवाहर नगर स्थित धर्मशाला से विश्वकर्मा मंदिर में पूजा अर्चना के बाद शुभारंभ होगा। शाम 4:30 पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह रात्रि 8:30 बजे महाआरती के बाद प्रसाद वितरण होगा। जिसमें विधायक दिलीप सिंह परिहार, नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा, जिला पंचायत सदस्य तरुण बाहेती, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश पप्पू जैन, पूर्व कृषि उपज मंडी अध्यक्ष उमराव सिंह गुर्जर, वरिष्ठ समाजसेवी मोहन लाल शर्मा मंदसौर अतिथि होंगे।
शोभायात्रा में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा को आकर्षक फूलों से श्रृंगार किया जाएगा। शोभायात्रा घंटाघर विवेक पथ कमल चौक गायत्री मंदिर विश्वकर्मा सर्कल होते हुए पुन: जांगिड़ ब्राह्मण समाज के जवाहर नगर स्थित धर्मशाला पहुंचेगी। जहां महा आरती के बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा। शोभा यात्रा का कार्यक्रम पुरस्कार वितरण समारोह में परिवर्तित होगा। समाज के ध्ययन में 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले कक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त प्रथम एवं द्वितीय को पुरस्कृत किया जाएगा। जयंती महोत्सव के अवसर पर भगवान श्री विश्वकर्मा की शोभायात्रा में सपरिवार महिलाएं लाल पीली साड़ी चुनरी में सहभागी बनेगी।
परिणाम घोषित-
प्रतियोगिता के दौरान बालिका रेस में उदिता प्रवीण शर्मा प्रथम, शिवानी चतुर्वेदी द्वितीय, बालक वर्ग में आदित्य मुकेश शर्मा प्रथम, यश नीति नीति शर्मा द्वितीय, जूनियर बालक वर्ग में नितिशा हिमांशु शर्मा प्रथम, नितिशा अजय शर्मा तनीश केशव शर्मा द्वितीय, सीनियर बालिका वर्ग में उदित घनश्याम शर्मा प्रथम, पहल मनीष शर्मा द्वितीय, स्लो साइकिल रेस में मुदित मनीष शर्मा प्रथम, मानवी बिट्टू शर्मा द्वितीय, जूनियर वर्ग में उदिता घनश्याम शर्मा प्रथम, पूजा मनोज शर्मा द्वितीय, स्लो स्कूटी रेस में पूजा मनोज शर्मा प्रथम, उदित घनश्याम शर्मा, द्वितीय स्कूटी बालक वर्ग में सतीश घनश्याम शर्मा प्रथम, नैतिक राजू शर्मा द्वितीय, कुर्सी रेस के बालिका वर्ग में जानवी मनोज शर्मा प्रथम, अश्मित नितिन शर्मा द्वितीय, बालक वर्ग में मोहिषा दिनेश शर्मा प्रथम, वंश अमित शर्मा द्वितीय, जूनियर बालक वर्ग में सत्यम राकेश शर्मा, भूमि मनीष शर्मा, मोहित दिनेश शर्मा, अजय शर्मा सांत्वना विजेता रहे। सभी विजेताओं-उपविजेताओं को 3 सितंबर की शाम आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में सम्मान किया जाएगा।