अंतिम यात्रा : नहीं रहें मोतीलाल धानुका, परिवार में शोक की लहर, शवयात्रा आज शाम को यहां से

अंतिम यात्रा

अंतिम यात्रा : नहीं रहें मोतीलाल धानुका, परिवार में शोक की लहर, शवयात्रा आज शाम को यहां से

नीमच। अत्यंत दुःख के साथ सूचित किया जाता है कि, कैलाश, सुशील, संजय, सुनील, राजेश के चाचाजी मेहुल, कुणाल, अनन्त, बिशेष, मीत, अर्चित, गर्व के दादाजी, महेश, मनीष, मितुल के पूज्य पिताजी श्रीमान मोतीलालजी धानुका का स्वर्गवास हो गया है। 

जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक- 10 दिसम्बर बुधवार को सांय 4 बजे निज निवास धानुका मिल स्टेशन रोड नीमच से मोक्षवाहिनी द्वारा मुक्तिधाम बघाना ले जाई जाएगी।

शोकाकुल- धानुका परिवार, नीमच। 

नोट- उक्त जानकारी रिपोर्टर मुकेश पार्टनर द्वारा दी गई है।