ANTIM YATRA: दिनेश बंसल का निधन, परिवार में शोक की लहर, अंतिम यात्रा शनिवार सुबह

दिनेश बंसल का निधन, परिवार में शोक की लहर, अंतिम यात्रा शनिवार सुबह

ANTIM YATRA: दिनेश बंसल का निधन, परिवार में शोक की लहर, अंतिम यात्रा शनिवार सुबह

नीमच। हमारे बड़े भाई स्व. राधेश्याम बंसल के सुपुत्र, स्व. रमेशचंद्र बंसल के भतीजे, पलक और केतन के पिताजी, प्रत्युष, भव्य, आरुष, मनन के बड़े पापा, दिनेशचंद्र बंसल (आशीर्वाद टेंट हाउस) का आकस्मिक निधन दिनांक 21 अप्रैल को हो गया है। 

जिनकी शवयात्रा दिनांक- 22 अप्रैल शनिवार प्रातः 9 बजे निज निवास आशीर्वाद टेंट हाउस, गर्ल्स कॉलेज रोड़ नीमच से शववाहन द्वारा मुक्तिधाम ले जाई जावेगी।

शोकाकुल: कैलाश बंसल, सतीश बंसल, राजेश बंसल, निलेश बंसल, आशीष बंसल एवं परिवार

प्रतिष्ठान: आदर्श टेंट हाउस, आशीर्वाद टेंट हाउस, आदर्श इको फ्रेंडली, फीलिंग्स, सुंदरम मैरिज गार्डन, नीमच 

नोट- उक्त जानकारी रिपोर्टर मुकेश पार्टनर द्वारा दी गई है